मुंबई: वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) (25) और रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) (26 नाबाद) की 29 गेंदों में 58 रनों की शानदार साझेदारी की वजह से यहां वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 70वें और आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 158 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए. पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) और नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया. IPL 2022, PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के सामने रखा 158 रनों का टारगेट
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 43 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज प्रिय गर्ग (4) को रबाडा ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी को आगे बढ़ाया और कुछ शानदार शॉट खेले. लेकिन 9वें ओवर में बरार ने त्रिपाठी (20) को चलता किया. वहीं उनके और अभिषेक के बीच 35 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. हैदराबाद को 61 रनों पर दूसरा झटका लगा.
चौथे नंबर पर आए एडेन मार्करम ने अभिषेक के साथ मिलकर रन की गति को बनाए रखा. लेकिन 10.3 ओवर के बाद पंजाब के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया, जिसके बाद बरार ने अभिषेक (43) को भी अपना शिकार बनाकर दूसरा विकेट हासिल किया. वहीं, पांचवें नंबर पर आए निकोलस पूरन (5) और मार्करम (21) भी पवेलियन लौट गए, जिससे हैदराबाद की आधी टीम 14.4 ओवर में 96 रनों पर वापस लौट गई.
इस बीच, वाशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने कुछ शानदार शॉट खेले. 18 ओवर के बाद हैदराबाद ने पांच विकेट खोकर 135 रन बनाए. 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने 12 रन दिए. वहीं, 20वां ओवर फेंकने आए एलिस ने सुंदर (25) और जगदीश सुचित (0) को आउट किया, वहीं कप्तान भुवनेश्वर कुमार (1) रन आउट हो गए, जिससे हैदराबाद ने आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए. शेफर्ड दो चौके और दो छक्कों की मदद से 15 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे.
अब पंजाब को जीतने के लिए 158 रन बनाने होंगे.