IPL 2022, PBKS vs DC Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें पंजाब और दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल पांचवें स्‍थान पर है. वहीं, पंजाब सातवें नंबर पर है. इस सीजन में दिल्ली के 12 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. वहीं, पंजाब के भी 12 अंक हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अगले दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे.

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Facebook and Instagram)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाय पाटिल स्टेडिय़म (DY Patil Stadium) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है क्योंकि इससे प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूती मिलेगी. जो भी टीम हारेगी, उसके लिए राह और मुश्किल हो जाएगी. IPL 2022 Points Table: लखनऊ को हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची राजस्थान, यहां देखें किस टीम की क्या है वर्तमान स्थिति

अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल पांचवें स्‍थान पर है. वहीं, पंजाब सातवें नंबर पर है. इस सीजन में दिल्ली के 12 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. वहीं, पंजाब के भी 12 अंक हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अगले दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. वहीं, पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी सभी मैच जीतने होंगे.

बता दें कि इस महामुकाबले में पंजाब किंग्स की कमान जहां मयंक अग्रवाल के हाथों में है, वहीं की दिल्ली अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

डीवाय पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अनुकूल है. मैच के दौरान ओस की भूमिका अहम रहती है. मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे.

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, ललित यादव, मिशेल मार्श,अक्षर पटेल.

Share Now

\