IPL 2022: 65 रन बनाते ही ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे एमएस धोनी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के साथ इस खास लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल इतिहास में चार बार खिताब पर कब्जा किया हैं. आईपीएल में सीएसके दूसरी सबसे सफल टीम है. 14 में से 12 सीजन में भाग लेने वाली सीएसके में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. सीएसके 9 बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब अपने नाम करने में सफल हुई.

एमएस धोनी (Photo: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज आज से होने जा रहा है. जिसमें पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता सीएसके (CSK) और फाइनलिस्ट केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शुरू होगा. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. धोनी की जगह दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नया कप्तान चुना गया है. इस मुकाबले में एमएस धोनी के पास इतिहास रचने का एक शानदार मौका है. IPL 2022, CSK vs KKR, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और केकेआर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

अगर आज एमएस धोनी ने कोलकाता के खिलाफ 65 रन बना दिए तो वो टी20 क्रिकेट में 7000 रनों का जादुई आकड़ा छू लेंगे, और साथ ही वो यह करिश्मा करने वाले छठवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. धोनी ने अब तक 347 टी20 मुकबले खेले हैं, जिसमें धोनी ने 6935 रन बनाए हैं. इसी के साथ टी20 क्रिकेट में धोनी के नाम 27 अर्धशतक भी हैं.

धोनी से पहले टी20 क्रिकेट में यह कारनामा अबतक कुल 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया है. जिसमें विराट कोहली 10,273 रन, रोहित शर्मा 9895 रन, शिखर धवन 8775 रन, सुरेश रैना 8654 रन और रॉबिन उथप्पा 7042 रन के साथ शामिल हैं.

एमएस धोनी ने आईपीएल के शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले सीएसके की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. धोनी की जगह दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा को नया कप्तान चुना गया है. आईपीएल इतिहास में एमएस ने तीन से लेकर सात नंबर तक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया है.

बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आईपीएल इतिहास में चार बार खिताब पर कब्जा किया हैं. आईपीएल में सीएसके दूसरी सबसे सफल टीम है. 14 में से 12 सीजन में भाग लेने वाली सीएसके में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. सीएसके 9 बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब अपने नाम करने में सफल हुई.

इस बार आईपीएल का आयोजन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटकर किया जा रहा है. चार बार की चैंपियन सीएसके को ग्रुप बी में टॉप पर जगह मिली है. नए नियमों के मुताबिक चार बार की चैंपियन सीएसके की अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो बार भिड़ंत होगी. इसके अलावा ग्रुप ए की नंबर एक टीम मुंबई इंडियन्स के साथ दो बार आमना-सामना होगा. इसके अलावा ग्रुप ए की बाकी की टीमों के साथ चेन्नई का एक-एक बार भिड़ेगी.

Share Now

\