मुंबई: आईपीएल इतिहास (IPL) की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और सीएसके (CSK) के बीच आज मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई (Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला होगा. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं, सीएसके चार बार ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रहा. इस सीजन में मुंबई की टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है और आज मुंबई हार गई तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना चाहती हैं.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सीएसके के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने सीएसके के खिलाफ खेले 29 मैचों में लगभग 29 की औसत के साथ 752 रन बनाए हैं. रोहित ने चेन्नई के खिलाफ 87 के सर्वोच्च स्कोर के साथ सात अर्धशतक लगाए हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-
मोइन अली
मोईन अली काफी प्रतिभाशाली ऑलराउंडर है अपने दम से मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. मोईन अली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 87 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी यह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस की टीम के तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभी तक 4 मैचों में 200 रन बना चुके हैं. सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी है. इस मैच में भी मुंबई टीम के तरफ से प्रमुख बल्लेबाज रहेंगे.
हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और सीएसके के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए है. इसमें मुंबई इंडियंस ने 19 बार और सीएसके ने 13 बार जीत हासिल की है. इस सीजन में केकेआर के पास नया कप्तान है.
कुल मैच: 32
मुंबई जीता: 19
सीएसके जीता: 13
संभावित प्लेइंग इलेवन-
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ.
सीएसके: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवीref="https://www.latestly.com/elections/assembly-elections/" title="विधानसभा चुनाव" target="_blank">चुनाव