मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. शुरुआती मुकाबलों में मिली हार के बाद हैदराबाद ने लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अब टीम की नजर जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी. वहीं, केकेआर पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार से उबरते हुए दोबारा जीत की राह पर लौटना चाहेगी. IPL 2022, RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने 37 रन से गंवाया मैच, गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची
बता दें कि इस महामुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान जहां केन विलियमसन के हाथों में है, वहीं केकेआर की अगुवाई श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
अंकतालिका में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है. केकेआर को टीम ने अपने पांच में से तीन मैच जीते हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार दो मैच जीतकर अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. दोनों टीमों के बीच की भिड़ंत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी की टक्कर बताया जा रहा है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच से अब तक बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती आई है. इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. यहां टीम का औसतन स्कोर 170 या ज्यादा रहा है. हैदराबाद और कोलकाता दोनों के पास ऐसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है, जो बड़ा स्कोर बनाने का दम रखते है. इस पिच पर दूसरी पारी में ओस अपनी अलग भूमिका निभाएगी. तो एक चीज जो बदली हुई शायद नहीं नजर आए, वो है टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान) वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, सैम बिलिंग्स.
एसआरएच: केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, टी नटराजन.