IPL 2022, KKR vs RR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रही है. यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्लेबाजों का काम ज्यादा आसान हो जाता है. यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.
मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 30वां मैच केकेआर (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी. राजस्थान के जोस बटलर के पास ऑरेंज कैप और युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है.
बता दें कि इस महामुकाबले में केकेआर की कमान जहां श्रेयस अय्यर के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
आर अश्विन की फॉर्म को लेकर राजस्थान चिंता में है. अश्विन ने 5 मैचों में अभी सिर्फ एक ही विकेट लिया है. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है. रसेल केकेआर के लिए छह मैचों में 179 रन के साथ मौजूदा शीर्ष स्कोरर हैं. उन्होंने साथ 5 विकेट भी चटकाए है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के परिणाम पर गौर करें तो यहां भी केकेआर आगे है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार रही है. यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्लेबाजों का काम ज्यादा आसान हो जाता है. यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. ब्रेबोर्न स्टेडियम की आउट फील्ड बहुत तेज है तो यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
आरआर: देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, रस्सी वैन डेर डूसन, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट/जेम्स नीशम, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.
केकेआर: वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, अमन हकीम खान, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.