IPL 2022, GT vs PBKS: आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन धुरंधरों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 16वां मुकबला पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. पंजाब किंग्स की कप्‍तानी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) करेंगे जबकि गुजरात की कमान दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Padya) के हाथों में हैं. IPL 2022, GT vs PBKS: गुजरात और पंजाब के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर

मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर बल्लेबाज अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. इस मैदान पर मौजूदा आईपीएल के अब तक तीन मैच खेले गए हैं और सभी में टीमों ने 170 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया है. सीएसके और पंजाब के बीच मुकाबला 200 रन के पार गया था. क्रिकेट फैंस को झूमने का खूब मौका मिलेगा क्‍योंकि चौके-छक्के ज्‍यादा लगने की उम्‍मीद है. मौजूदा आईपीएल में दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम को ज्‍यादा सफलता मिली है. दूसरी पारी में यहां ओस भी जमकर गिरेगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना जरूर पसंद करेगी.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 100 छक्के लगाने के लिए 1 और छक्का लगाने की जरूरत है.

आईपीएल में राहुल चाहर को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए 1 और विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में डेविड मिलर को 350 छक्कों तक पहुंचने के लिए 3 और छक्कों की जरूरत है, और एबी डिविलियर्स के बाद इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी बन गए हैं.

आईपीएल में राशिद खान को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए 5 और विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में मयंक अग्रवाल को 4000 रन तक पहुंचने के लिए 46 रन और चाहिए.

आईपीएल में जॉनी बेयरस्टो को 100 चौके पूरे करने के लिए एक चौके की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में शिखर धवन को 1000 चौकों पूरे करने के लिए सिर्फ तीन चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में लियाम लिविंगस्टोन को 300 चौके लगाने के लिए सात चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में शुभमन गिल को 150 चौके लगाने के लिए सात चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 100 कैच पूरे करने के लिए दो कैच की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में भानुका राजपक्षे को 2000 रन पूरे करने के लिए पांच और रन की जरूरत हैं.

आईपीएल में डेविड मिलर को 150 चौके पूरे करने के लिए 10 चौकों की जरूरत है.