IPL 2022: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने फाफ डूप्लेसी को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. रिटेंशन की बात करें तो सीएसके ने आलराउंडर रविंद्र जडेजा 16 करोड़ रूपये में रखा गया है. सीएसके ने कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रूपये की राशि में रिटेन किया गया है. आलराउंडर मोइन अली को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है.
मुंबई: इस साल आईपीएल (IPL) में बड़ा मजा आने वाला हैं. अगले महीने होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) पर सभी की निगाहें हैं. सीएसके (CSK) ने अपने चार बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. सीएसके ने टीम के सबसे बड़े मैच विनर फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) को रिलीज कर दिया हैं. इस बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने फॉफ डुप्लेसी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IPL Mega Auction 2022: आर अश्विन से लेकर फाफ डु प्लेसिस तक, यहां जाने किस दिग्गज खिलाड़ी की कितनी है बेस प्राइस
आकाश चोपड़ा का मानना है कि फॉफ डुप्लेसी एक बार फिर सीएसके के साथ नजर आ सकते है. चोपड़ा ने कहा कि सीएसके को खिलाड़ी की उम्र की परवाह नहीं हैं. सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ एक बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन बनाया, वे उस पर टिके रहेंगे. फॉफ डुप्लेसी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है. शायद दूसरी फ्रेंचाइजी फाफ को खरीदने में ज्यादा रूचि न दिखाएं.
फॉफ डु प्लेसी हमेशा ने सीएसके को खिताब जीताने में अहम भुमिका निभाई हैं. फॉफ डुप्लेसी को वापस टीम में लेने के लिए ये टीम ऑक्शन में जोर लगा देने वाली है. डु प्लेसी सालों से सीएसके के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आए हैं.
दूसरी तरफ सीएसके ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है लंबे समय से टीम के साथ जुड़े सुरेश रैना को सीएसके ने रिलीज कर दिया गया है. आईपीएल नीलामी जनवरी में हो हो सकती हैं. दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना काफी लंबे समय से टीम के साथ रहे हैं, ऐसे में सीएसके का प्रयास यह हो सकता है कि उनको लाया जाए. धोनी के भी रैना करीबी हैं.
महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. रिटेंशन की बात करें तो सीएसके ने आलराउंडर रविंद्र जडेजा 16 करोड़ रूपये में रखा गया है. सीएसके ने कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रूपये की राशि में रिटेन किया गया है. आलराउंडर मोइन अली को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है.