IPL 2022 Final, GT vs RR: फाइनल मुकाबले में जोस बटलर तोड़ सकते हैं विराट कोहली के ये बड़े रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अबतक खेले 16 मैच की 16 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए बटलर ने 58.86 के औसत और 151.47 की इकोनॉमी के साथ कुल 824 रन बनाए हैं. इस दौरान जोस बटलर के बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं. ऐसे में उनके पास एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम कर विराट को पीछे छोड़ने का मौका है.

जोस बटलर (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) ट्रॉफी के लिए अहमदबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आपस में भिड़ेंगी. ये मुकाबला रात आठ बजे खेला जाएगा. सीजन में दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स की जीत तक इंग्लैंड (England) के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) धमाल मचाते आए हैं.  IPL 2022 Final, GT vs RR: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आईपीएल फाइनल में इस गेंदबाज के खिलाफ जोस बटलर को सतर्क रहने की दी सलाह

इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज के मुकाबले में एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का है जिसे वो आज गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में अपने नाम कर सकते हैं. हालांकि उनके लिए ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन जिस तरह के फॉर्म में वो हैं उसे देखकर तो लगता है कि वो इस बार लीग में अनहोनी को होनी करने के इरादे से ही उतरे हैं.

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अबतक खेले 16 मैच की 16 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए बटलर ने 58.86 के औसत और 151.47 की इकोनॉमी के साथ कुल 824 रन बनाए हैं. इस दौरान जोस बटलर के बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं. ऐसे में उनके पास एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम कर विराट को पीछे छोड़ने का मौका है. अगर बटलर प्लेऑफ दौर में लगातार दूसरा शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो उनके नाम आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा पांच शतक हो जाएंगे.

इसके अलावा जोस बटलर की नजर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड पर टिकी होगी. साल 2016 में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 16 मैच में 4 बार नाबाद रहते हुए 81.08 के औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी भी थीं. जोस बटलर को विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 150 रन की जरूरत हैं. अगर बटलर ऐसी बड़ी पारी खेलने में सफल हुए तो क्विंटन डिकॉक का मौजूदा सीजन में सबसे बड़ी(140*) पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

आज के फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा नजर राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर और गुजरात टाइटंस के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर रहेंगी. फिलहाल दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. वहीं, लेग स्पिन गेंदबाजी में राजस्थान के युजवेंद्र चहल और गुजरात के राशिद खान अपनी फिरकी का कमाल दिखाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Indian Cricketers Retired In 2024: इस साल इन दिग्गजों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अश्विन समेत इन खिलाड़ियों के संन्यास से भावुक फैंस की आंखें हुई नम

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\