IPL 2022, CSK vs PBKS: सीएसके और पंजाब के बीच आज होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

सीएसके और पंजाब किंग्‍स के बीच आंकड़ों को देखें तो सीएसके का पलड़ा भारी लगता है. सीएसके और पंजाब किंग्‍स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 16 मैच जीते जबकि पंजाब ने 10 मैच जीते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 11वां मैच सीएसके (CSK)  और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. सीएसके को जहां सीजन के दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना पड़ा है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम को अबतक खेले दो मैच में एक में जीत और एक में हार मिली है. आज के मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. How to Download Hotstar & Watch CSK vs PBKS IPL 2022 Match Live: सीएसके और पंजाब किंग्स मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव

पंजाब किंग्‍स के दोनों ही सलामी बल्‍लेबाजों ने शुरूआती दो मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन किया और टीम को इन दोनों से बेहतरीन शुरूआत की उम्‍मीद है. विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो की टीम में वापसी हुई, तो ऐसे में राज बावा और ओडीन स्मिथ में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता हैं. पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी कगिसो रबाडा के कंधों पर होगी.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने 195 आईपीएल मैचों में 28.07 की औसत से 4800 बना लिए हैं, इसमें 26 अर्धशतक भी शामिल हैं. रॉबिन उथप्पा ने इस सीजन के दूसरे मुकाबले में भी लखनऊ के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 25 बॉल में फिफ्टी जड़ दी. उथप्पा ने 27 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 185.19 का रहा. आज के मुकाबले में भी रॉबिन उथप्पा पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई ने आईपीएल सीजनों में कुल 25 मैच खेले हैं और 25 विकेट लिए हैं. 2021 में उन्होंने नौ मैचों में 12 विकेट लिए थे. 2020 में उन्होंने 14 मैच खेले थे और 12 विकेट अपने नाम किए थे. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने रवि की तारीफ करते हुए कहा कि इस युवा खिलाड़ी में काफी जुझारूपन है. आज के मैच में रवि बिश्नोई पर सबकी निगाहें होगी.

हेड टू हेड

सीएसके और पंजाब किंग्‍स के बीच आंकड़ों को देखें तो सीएसके का पलड़ा भारी लगता है. सीएसके और पंजाब किंग्‍स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 16 मैच जीते जबकि पंजाब ने 10 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भी सीएसके का पलड़ा भारी है. सीएसके ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि पंजाब ने दो मैच जीते हैं.इस सीजन में दोनों टीमों के पास नए कप्तान है.

कुल मैच: 26

सीएसके जीता: 16

पंजाब किंग्स जीता: 10

संभावित प्लेइंग इलेवन-

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्‍पा, मोइन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्‍तान), एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिलने और तुषार देशपांडे.

पंजाब किंग्‍स: मयंक अग्रवाल (कप्‍तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्‍टोन, जॉनी बेयरस्‍टो, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह.

Share Now

\