IPL 2022, CSK vs KKR: सीएसके और केकेआर के बीच कल होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

सीएसके और केकेआर के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 26 बार मैच खेल चुकी है. सीएसके ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को 8 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं, आईपीएल 2021 में सीएसके ने केकेआर को फाइनल समेत तीनों मौकों पर हराया था.

सीएसके और केकेआर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का पहला मुकाबला कल यानी 26 मार्च को सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. सीएके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. धोनी की जगह दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नया कप्तान चुना गया है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरे छोर पर केकेआर की तरफ से युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. IPL 2022: आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

सीएसके के पास स्टार ऑलराउंडर्स मौजूद हैं, जो बल्ले और गेंद से मैच का रूख कभी भी बदल सकते हैं. इन ऑलराउंडर्स के दम पर ही सीएसके ने चार खिताब जीते हैं. सीएसके के पास रविंद्र जडेजा, इंग्लैंड के मोईन अली, ड्वेन ब्रावो और शिभव दुबे जैसे दिग्गज आलराउंडर हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स को सपोर्ट करती हैं. यहां पर रविंद्र जडेजा और मोईन अली को जोड़ी कमाल कर सकती हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर 

ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के पिछले सीजन में गजब का प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे. वे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली थीं. सीएसके को पहले में उनसे सधी शुरुआत की उम्मीद होगी. ऋतुराज गायकवाड़ केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में बड़ी पारी खेल सकते हैं.

वेंकटेश अय्यर

इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से फैंस के दिल में एक खास जगह बना ली हैं. केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके चलते केकेआर ने उन्हें रिटेन किया हैं. अय्यर ने 10 मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 3700 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी कर 3 विकेट भी चटकाए हैं. वेंकटेश अय्यर का यह दूसरा आईपीएल सीजन हैं. सीएसके के खिलाफ पहले मुकाबले में केकेआर को वेंकटेश अय्यर से काफी उम्मीदें हैं.

हेड टू हेड

सीएसके और केकेआर के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 26 बार मैच खेल चुकी है. सीएसके ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को 8 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं, आईपीएल 2021 में सीएसके ने केकेआर को फाइनल समेत तीनों मौकों पर हराया था.

कुल मैच: 26

सीएसके जीता: 17

केकेआर जीता: 8

संभावित प्लेइंग इलेवन-

सीएसके

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी(विकेटकीपर) ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हैंगरगेकर और एडम मिल्ने.

केकेआर

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

Share Now

\