IPL 2022: कप्तान ऋषभ पंत ने कहा- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अभ्यास करने में जुटे
ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: मुंबई (Mumbai) में टीम के साथ अपने पहले प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सत्र शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों में खेल के प्रति आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा हुआ है. टीम के सभी खिलाड़ी मैच के लिए अभ्यास करने में जुट गए हैं. उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि टीम पहली बार बनी है. मैंने टीम के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र के दौरान हर खिलाड़ी को देखा और ऐसा लग रहा है कि हर कोई अच्छा अभ्यास कर रहा है और खिलाड़ी एक-दूसरे की कंपनी का आनंद ले रहे हैं." IPL 2022: सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं ये अनोखे रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के माहौल के बारे में नए खिलाड़ियों से भी बात की, बात करते हुए उन्होंने बताया कि, "फिलहाल, हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि नेट सत्र के दौरान नए खिलाड़ियों को क्या चाहिए. हम उन भूमिकाओं पर चर्चा कर रहे हैं जो खिलाड़ी मैचों के दौरान निभा सकते हैं और इस दौरान हम टीम के साथ कैसा वातावरण स्थापित कर सकते हैं. हमने नए खिलाड़ियों से पिछले कुछ वर्षो में टीम के माहौल के बारे में भी बात की है."

हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, "रिकी पोंटिंग से मिलना हमेशा खास होता है. जब भी मैं उनसे मिलता हूं, ऐसा लगता है कि मैं परिवार के किसी सदस्य से मिल रहा हूं. हर कोई उनकी ओर देखता है और उनसे कुछ अलग सीखने का इंतजार करता है."