IPL 2022: अगले आईपीएल सीजन में इन युवा खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, पहले भी मचा चुके है कोहराम

लंबे समय तक पंजाब किंग्स का नेतृत्व करने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए नीलामी से पहले पंजाब टीम से अलग हो गए हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अगले सीजन में किसी नई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में केएल राहुल का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं.

केएल राहुल (Photo Credits: PTI)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन के लिए जल्द ही मेगा ऑक्शन होने वाला हैं. इस मेगा ऑक्शन में तमाम युवा और दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हाल ही में सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जबकि बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सभी टीमें पूरी तरह बदलने वाली हैं. अगले साल होने वाले आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें होने वाली हैं. IPL 2022: आईपीएल में सुरेश रैना के नीलामी को लेकर रॉबिन उथप्पा ने दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

अहमदाबाद और लखनऊ अब टूर्नामेंट की 9वीं और 10वीं फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं. अगले सीजन में ये चार खिलाड़ियों जो अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर सकते हैं. इन खिलाड़ियों के पिछले रिकॉर्ड भी काफी शानदार हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें-

केएल राहुल

लंबे समय तक पंजाब किंग्स का नेतृत्व करने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए नीलामी से पहले पंजाब टीम से अलग हो गए हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अगले सीजन में किसी नई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में केएल राहुल का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. आईपीएल में केएल राहुल ने अबतक 93 मैच खेले हैं और इस दौरान राहुल के बल्ले से 3273 रन निकले हैं.

वेंकटेश अय्यर

केकेआर के स्टार आलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद वेंकटेश अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा खेल रहे हैं. आईपीएल में वेंकटेश अय्यर ने अबतक कुल 10 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 370 रन बनाए हैं. अगले सीजन में भी वेंकटेश अय्यर पर सबकी निगाहें होंगी.

श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार श्रेयस अय्यर अगले साल किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि वो टीम की कप्तानी करना चाहते हैं और दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को कप्तान बनाए रखने का फैसला की है ऐसे में अय्यर ऑक्शन पूल में आते हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि अगले सीजन में श्रेयस किस टीम के साथ जुड़ेंगे. आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने अबतक 87 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2375 रन बनाए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने शानदार प्रदर्शन से सीएसके में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. आईपीएल में अबतक गायकवाड़ ने 22 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 839 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में चार शतक लगा चुके हैं. ऐसे में अगले सीजन में सबकी निगाहें ऋतुराज गायकवाड़ पर होगी.

Share Now

\