IPL 2021: युवराज सिंह ने उठाए विराट कोहली के इस फैसले पर सवाल, RCB कैप्टन ने मैच के बाद दी सफाई
युवराज सिंह ने उठाए विराट कोहली के इस फैसले पर सवाल (Photo credits: Facebook)

मुंबई: शुक्रवार को आईपीएल (IPL) का पहला मैच आरसीबी (RCB) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच चेन्नई में खेला गया. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भड़क गए. मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सफाई देनी पड़ी. युवराज सिंह ने एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कराने को लेकर सवाल खड़े किए. IPL 2021 Points Table Updated: MI vs RCB मैच के बाद यह रही आईपीएल 2021 की पॉइंट्स टेबल

बता दें कि युवराज सिंह ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, मैं नहीं समझ पा रहा हूं क्यों एबी डिविलियर्स को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. ओपनिंग के बाद किसी भी टीम के बेस्ट बल्लेबाज को टी20 में तीन या चार नंबर पर खेलना चाहिए. ये मेरी राय है.

एबी डिविलियर्स ने पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 27 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए औऱ इस पारी की बदौलत ही आरसीबी दो विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही. डिविलियर्स आरसीबी की पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हो गए थे.

एबी डिविलियर्स को पांच नंबर पर बल्लेबाजी कराने के सवाल पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके प्रदर्शन और विरोधियों के बीच डर को ध्यान में रखते हुए उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. विपक्षी टीम डिविलियर्स को देखकर डर जाती है. हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और उसका इस्तेमाल करना चाहते थे.  बता दें कि आईपीएल के ओपनिंग मैच में आरसीबी को मुंबई इंडियंस ने 160 रन का लक्ष्य दिया था. आरसीबी ने 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया. आरसीबी का दूसरा मुकाबला 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में ही है.