IPL 2021: वीरेंदर सहवाग ने मुंबई इंडियंस को दी ये खास सलाह, इन खिलाड़ियों को अगले ऑक्शन में रिटेन करने को कहा

अगले साल आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसका ऐलान 25 अक्टूबर को होगा. इसके लिए मेगा ऑक्शन होगा. ऐसे में मुंबई भी अगले सीजन के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिटेन और कुछ को रिलीज कर सकती है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने मुंबई इंडियंस के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्हें अगले आईपीएल ऑक्शन से पहले रिटेन किया जाना चाहिए.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Iindians) ने इस बार फैंस को निराश किया हैं. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस 7 मुकाबलों में से सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी और 14 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही. केकेआर के भी 14 अंक थे. लेकिन अच्छे रन रेट के कारण केकेआर (KKR) प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. मुंबई के लिए यह किसी झटके से कम नहीं रहा. IPL 2021: इस धुरंधर खिलाड़ी ने बताया- एमएस धोनी, विराट कोहली, ऋषभ पंत और इयोन मॉर्गन में से कौन है नंबर वन कप्तान?

अगले साल आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसका ऐलान 25 अक्टूबर को होगा. इसके लिए मेगा ऑक्शन होगा. ऐसे में मुंबई भी अगले सीजन के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिटेन और कुछ को रिलीज कर सकती है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने मुंबई इंडियंस के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्हें अगले आईपीएल ऑक्शन से पहले रिटेन किया जाना चाहिए.

सहवाग ने कहा कि मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा, विकेटकीपर ईशान किशन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहिए. ईशान किशन अभी युवा हैं. वो मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं. अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि उन्हें मुंबई रिटेन करेगी या नीलामी में उन्हें बड़ी रकम देकर खरीदा जाएगा. अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर मुझे नहीं लगता है कि ऑक्शन में उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे. उन्हें लेने से पहले फ्रेंचाइजी कई बार सोचेगी.

मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा था कि अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते है, तो उनकी बल्लेबाजी भी प्रभावित होगी. आईपीएल के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी नहीं की. इस आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. चोट की वजह से उन्होंने गेंदबाजी बिल्कुल भी नहीं की और  हार्दिक पांड्या के बल्ले से भी ज्यादा रनों नहीं निकले.

Share Now

\