IPL 2021: सीएसके के सलामी बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad को लेकर इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
रविवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 88 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को हारने से बचाया. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को मात दी. रुतुराज के नाबाद अर्धशतक के बाद ड्वेन ब्रावो और दीपक चहर तूफानी गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल कर सीएसके अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण रविवार से आरंभ हो गया हैं. रविवार को दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके ने मुंबई को 20 रन से मात दी. 30वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जबरदस्त धुआंधार पारी को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ा बयान दिया है. IPL 2021: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी Gautam Gambhir ने Virat Kohli के इस फैसले पर उठाए सवाल, यहां पढ़ें पूरी खबर
रविवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 88 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को हारने से बचाया. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को मात दी. रुतुराज के नाबाद अर्धशतक के बाद ड्वेन ब्रावो और दीपक चहर तूफानी गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल कर सीएसके अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है.
ऋतुराजकी इस पारी से वीरेंदर सहवाग काफी प्रभावित हुए और उन्होंने ऋतुराज की जमकर तारीफ की. सहवाग ने कहा कि ऋतुराज एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी क्लासिकल शॉट लगाते हैं. बल्लेबाजी करते वक्त वो ज्यादा रिस्क नहीं लेते हैं. वो काफी जिम्मेदारी के साथ खेलते हैं और काफी कैलकूलेट करके उन्होंने बैटिंग की. मुझे उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी लगी क्योंकि वो स्मार्ट प्लेयर हैं.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 58 गेंदों में 9 चौके एवं 4 छक्कों की मदद से 88 रनों की शानदार पारी खेली. सीएसके ने पावरप्ले के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे और टीम काफी मुश्किल में लग रही थी लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 156 के स्कोर तक पहुंचा दिया.