IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण से पहले चोटिल हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, इस टीम की बढ़ी चिंता
बता दें कि द हंड्रेड लीग में 27 छक्के और 22 चौके के दम पर 358 रन जड़ने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन चोटिल हो गए हैं. उनकी इस चोट ने राजस्थान रॉयल्स की धड़कनें बढ़ा दी है. दरअसल वारविकशर और लंकाशर के बीच चल रहे काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले में फील्डिंग के दौरान लिविंगस्टोन को चोट लग गई.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होगा. संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल के दूसरे चरण से पहले बड़ा झटका लग सकता हैं. राजस्थान रॉयल्स का स्टार बल्लेबाज चोट की वजह से बाहर हो सकता हैं. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्ली की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत, इस वजह से नहीं मिली श्रेयस अय्यर को कप्तानी
बता दें कि द हंड्रेड लीग में 27 छक्के और 22 चौके के दम पर 358 रन जड़ने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन चोटिल हो गए हैं. उनकी इस चोट ने राजस्थान रॉयल्स की धड़कनें बढ़ा दी है. दरअसल वारविकशर और लंकाशर के बीच चल रहे काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले में फील्डिंग के दौरान लिविंगस्टोन को चोट लग गई.
लिविंगस्टोन ने बाउंड्री रोकने का प्रयास कर रहे थे और उसी दौरान उन्हें कंधों में चोट लग गई. बाउंड्री बचाने के चक्कर में वह कंधे के बल नीचे गिरे और इसके बाद चोट लगी और मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह रिचर्ड ग्लिसन ने ली. उनकी चोट कितनी गंभीर हैं इसको लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आया है, मगर इससे राजस्थान की टेंशन बढ़ गई है. लिविंगस्टोन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
लिविंगस्टोन को लेकर इंग्लैंड की चिंता अक्टूबर से होने वाला टी20 वर्ल्ड कप की है. लिविंगस्टोन ने हाल ही में बर्मिंघम फीनिक्स को द हंड्रेड लीग के फाइनल तक पहुंचाया था. लिविंगस्टोन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 348 रन बनाए.
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 18 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.