IPL 2021: आरसीबी के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- RCB इस बार खिताब पर सक सकती हैं कब्जा

देवदत्त पडिक्कल ने कहा है कि आरसीबी की टीम इस बार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में महज 7 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे.

आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल के दूसरे चरण से पहले टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. आईपीएल के दूसरे चरण से पहले आरसीबी (RCB) के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने बड़ा बयान दिया है. IPL 2021: स्टीव स्मिथ ने भरी हुंकार, कहा- फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे चरण में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा

देवदत्त पडिक्कल ने कहा है कि आरसीबी की टीम इस बार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में महज 7 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. यूएई में आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी वहीं होगा.

देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि सभी लोग आईपीएल का खिताब जीतने की उम्मीद से आते हैं और उम्मीद है कि इस साल ये खिताब हम जीतेंगे. फिलहाल आरसीबी की टीम काफी अच्छी है और रिप्लेसमेंट खिलाड़ी भी बेहतरीन हैं. इसलिए हम आगामी चुनौती के लिए तैयार हैं.

इससे पहले आरसीबी ने 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. आरसीबी ने श्रीलंका के दाएं हाथ के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को अपने दल में शामिल किया है. हसरंगा के अलावा तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा और टिम डेविड को टीम में जगह दी गई है. यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए हसरंगा का चयन एक बेहतरीन विकल्प माना जा सकता है.

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने आईपीएल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. आरसीबी से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर बातचीत के दौरान एबी डीविलियर्स ने कहा कि आईपीएल में वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है. टूर्नामेंट में हमारी शुरूआत काफी अच्छी हुई थी और इसीलिए हमें एक मोमेंटम मिल गया है.

आरसीबी 7 जीत के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार टीम अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे.

Share Now

\