IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

तबरेज शम्सी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के दूसरे चरण के लिए टीम में शामिल किया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एंड्रू टाई की जगह टीम में शामिल किया गया है. राजस्थान रॉयल्स में चुने जाने के बाद तबरेज शम्सी ने कहा कि वो काफी उत्साहित हैं और टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में खेलना बढ़िया रहेगा.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IPL 2021 Points Table: आईपीएल के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले यहां पढ़ें अंकतालिका में सभी टीमों की क्या है वर्तमान स्थिति

तबरेज शम्सी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के दूसरे चरण के लिए टीम में शामिल किया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एंड्रू टाई की जगह टीम में शामिल किया गया है. राजस्थान रॉयल्स में चुने जाने के बाद तबरेज शम्सी ने कहा कि वो काफी उत्साहित हैं और टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में खेलना बढ़िया रहेगा.

शम्सी ने कहा कि मैं आईपीएल के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. मैंने अबुधाबी और दुबई में कभी नहीं खेला है. मैं इसमें पहले भी आईपीएल खेल चुका हूं. मेरे लिए ये बढ़िया मौका हैं. अगर मुझे उन पिचों पर खेलने का मौका मिले ताकि मैं वहां से अनुभव हासिल कर सकूं. इससे टी20 वर्ल्ड कप में काफी फायदा होगा.

बता दें कि इससे पहले तबरेज शम्सी ने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. हाल ही में इंग्लैंड के टूर्नामेंट द हंड्रेड में पांच मैचों में 7 विकेट शम्सी अपने नाम किया था.

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 20 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे.

दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

Share Now

\