IPL 2021: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल हुए CSK के ये दिग्गज खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट

अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने के साथ-साथ सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज दीपक चहर ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. पहले मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेली. एक वक्त पर सीएसके का स्कोर 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 24 रन था.

ऋतुराज गायकवाड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण रविवार से आरंभ हो गया हैं. रविवार को दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके ने मुंबई को 20 रन से मात दी. सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार बल्लेबाजी की. रुतुराज के नाबाद अर्धशतक के बाद ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और दीपक चहर (Deepak Chahar) तूफानी गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल कर सीएसके अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है. IPL 2021, RCB vs KKR, Live Cricket Streaming Online: जानिए आरसीबी बनाम केकेआर हाईवोल्टेज मुकाबला कब, कहां और कैसे देखें लाइव

अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने के साथ-साथ सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज दीपक चहर ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. पहले मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 88 रन की पारी खेली. एक वक्त पर सीएसके का स्कोर 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 24 रन था. इस युवा बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को जमकर छकाया. गायकवाड़ की पारी के दम पर सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए.

अपनी इस शानदार पारी की बदौलत अब रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 14 में 8 मैचों में 284 रन के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं. वहीं, लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन 8 मैचों में 380 रन के साथ टॉप पर हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल 7 मैचों में 331 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

आईपीएल 2021 के टॉप 5 बल्लेबाज -

शिखर धवन           380 रन

केएल राहुल           331 रन

फॉफ डुप्लेसी        320 रन

पृथ्वी शॉ                  308 रन

रुतुराज गायकवाड़  284 रन

सीएसके के तेह गेंदबाज दीपक चहर पर्पल कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दीपक चहर ने पहले तीन ओवरों में केवल 9 रन दिए, जिसमें उन्होंने क्विंटन डि कॉक को पवेलियन भेजा था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके गेंदबाजी प्रदर्शन में 13 डॉट गेंदें थीं. दीपक चहर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके.

टॉप 5 गेंदबाज 

हर्षल पटेल      17 विकेट

आवेश खान     14 विकेट

क्रिस मॉरिस     14 विकेट

राहुल चाहर      11 विकेट

राशिद खान      10 विकेट

Share Now

\