IPL 2021: आईपीएल में क्रिस गेल के नाम दर्ज है ये बड़े रिकॉर्ड, उनके आंकड़ों पर एक नजर

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत केकेआर के साथ की थी लेकिन इस खिलाड़ी को लीग में असली पहचान आरसीबी की तरफ से खेलने के बाद मिली. हालांकि मौजूदा समय में गेल आरसीबी का हिस्सा नहीं हैं, वो पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं.

क्रिस गेल का रिकॉर्ड (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू हो गया हैं. आज तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा हैं. पंजाब किंग्स ने आज अपने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का आज 42वां जन्मदिन है. टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में इस खिलाड़ी ने अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए हैं. आईपीएल में भी गेल के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ पाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है.  IPL 2021, PBKS vs RR: राजस्थान को लगा पहला झटका, एविन लुईस 36 रन बनाकर लौटे पवेलियन

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत केकेआर के साथ की थी लेकिन इस खिलाड़ी को लीग में असली पहचान आरसीबी की तरफ से खेलने के बाद मिली. हालांकि मौजूदा समय में गेल आरसीबी का हिस्सा नहीं हैं, वो पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हैं.

एक नजर क्रिस गेल के रिकॉर्ड पर-

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं. गेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2021 के पहले चरण में क्रिस गेल 350 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. गेल के नाम आईपीएल में अभी तक 140 मैचों में 357 छक्के दर्ज हैं. आईपीएल में अभी तक कोई भी बल्लेबाज 250 छक्के के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा है. गेल का ये रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा.

आईपीएल में सबसे तेज शतक

साल 2013 में क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. गेल ने महज 30 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया था.

एक पारी में सर्वाधिक छक्के

एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं. 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ गेल ने एक पारी में गेल ने 17 छक्के लगाए थे.

लगातार दो सीजन ऑरेंज कैप अपने नाम किया

आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतना आसान नहीं होता है. यह कैप टूर्नामेंट के खत्म होने पर एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है. क्रिस गेल ने आईपीएल में यह कप दो बार जीता है और उन्होंने यह कारनामा आईपीएल 2011 में किया था. गेल ने उस सीजन 12 मैचों में 608 रन बनाए थे. इसके बाद अगले सीजन 15 मैचों में 733 रन बनाकर गेल दूसरी बार इस कैप पर कब्जा किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 4th Test 2024 Dream11 Team Prediction: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS 4th Test 2024 Preview: बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में सजेगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का सेज, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India’s Likely Squad for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में इन स्टार खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका, यहां देखें भारत की संभावित स्क्वाड

Cricket Matches on Boxing Day 2024: बॉक्सिंग डे पर क्रिकेट का धमाल, 26 दिसंबर को भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान समेत कई टीमें दिखाएंगी जलवा, देखें फुल शेड्यूल

\