IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण से पहले सुरेश रैना ने किया बड़ा खुलासा, CSK के अलावा इस टीम से खेलना पसंद करेंगे

बता दें कि इस समय सुरेश रैना दुबई में हैं जहां पर वो बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस में बिजी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके का पहला मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के साथ हैं.

सुरेश रैना (Photo Credits: File Image)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 7 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. सीएसके और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. स्‍टार ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें रैना अभ्यास करने नजर आए. IPL 2021: इन गेंदबाजों ने पिछले आईपीएल में मचाया था सबसे ज्यादा कोहराम, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आईपीएल के दूसरे चरण से पहले सीएसके के बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक बड़ा खुलासा किया हैं. रैना ने बताया है कि आईपीएल में सीएसके के अलावा वो और किस टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे. सुरेश रैना ने कहा कि वो सीएसके के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना पसंद करेंगे. रैना ने कहा कि दिल्ली उनके घर के करीब है और इसी वजह से वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना चाहेंगे.

रैना ने कहा कि दिल्ली है, घर भी पास है. मुरादनगर से पास है और दिल्ली में मेरे काफी दोस्त हैं, इसलिए मैं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलना चाहूंगा. बता दें कि इस समय सुरेश रैना दुबई में हैं जहां पर वो बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस में बिजी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके का पहला मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के साथ हैं.

सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. सीएसके चाहेगी कि प्लेऑफ में जगह बनाकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए.

Share Now

\