IPL 2021: रोहित शर्मा को आउट करते ही सुनील नारायण ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में दर्ज हुआ नाम
केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा 33 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा को सुनील नारायण ने पवेलियन भेजा. रोहित शर्मा का विकेट लेते ही नारायण के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. आईपीएल में सुनील नारायण ने रोहित शर्मा को 7 बार आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है.
मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच गुरुवार को अबू धाबी में खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 34वें मुकाबले में केकेआर (KKR) ने एमआई को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई. केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने जबरदस्त साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. IPL 2021, PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगा सनराइजर्स हैदराबाद
केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा 33 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा को सुनील नारायण ने पवेलियन भेजा. रोहित शर्मा का विकेट लेते ही नारायण के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. आईपीएल में सुनील नारायण ने रोहित शर्मा को 7 बार आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है. आईपीएल में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में नारायण ने जहीर खान और संदीप शर्मा की बराबरी कर ली है. जहीर ने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को सात बार पवेलियन भेजा हैं. वहीं संदीप शर्मा ने विराट कोहली को 7 बार आउट किया है. अब इस लिस्ट में सुनील नारायण भी शामिल हो गए हैं.
इस जीत के बाद केकेआर अंकतालिका में टॉप 4 में पहुंच गया है, जबकि मुंबई इंडियंस चौथे पायदान से सातवें पायदान पर आ गई है. इस मैच में सुनील नारायण ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट चटके. नारायण की शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
केकेआर के बल्लेबाज अय्यर और त्रिपाठी ने उम्दा बल्लेबाजी की. त्रिपाठी ने 42 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 74 रन बनाए, जबकि अय्यर ने तीस गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों के सहारे 53 रनों की पारी खेली. आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में खेला जाएगा.