IPL 2021, SRH vs CSK: शारजाह में आज चेन्नई के धुरंधर दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे, रैना, रायडू, डु प्लेसिस और जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका
सुरेश रैना, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा (Photo Credits: PTI)

अबू धाबी, 30 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 44वें मुकाबले में गुरुवार यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ है. आज के मुकाबले में अगर सीएसके के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा पुराने में अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं, जो इस प्रकार है-

सुरेश रैना (Suresh Raina):

चेन्नई के भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना के बल्ले से अगर आज एसआरएच के खिलाफ 42 रन और निकलते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ देंगे. रैना ने आईपीएल में अबतक 203 मैच खेलते हुए 198 पारियों में 32.87 की एवरेज से 5523 रन बनाए हैं. वहीं शर्मा के नाम आईपीएल में 210 मैच खेलते हुए 205 पारियों में 31.43 की एवरेज से 5564 रन दर्ज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने सीएसके के स्टार बल्लेबाज Suresh Raina को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu):

अंबाती रायडू ने आईपीएल में अबतक 169 मैच खेलते हुए 159 पारियों में 29.51 की एवरेज से 3837 रन बनाए हैं. रायडू के बल्ले से अगर आज 38 रन और निकलते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शेन वॉटसन (Shane Watson) को पीछे छोड़ देंगे. वॉटसन के नाम आईपीएल में 145 मैच खेलते हुए 141 पारियों में 30.99 की एवरेज से 3874 रन दर्ज है.

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis):

इस लिस्ट में तीसरा खास नाम फाफ डु प्लेसिस का आता है. डु प्लेसिस के बल्ले से अगर आज 55 रन निकलते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पीछे छोड़ देंगे. सहवाग ने आईपीएल में 104 मैच खेलते हुए 104 पारियों में 27.55 की एवरेज से 2728 और युवराज ने 132 मैच खेलते हुए 126 पारियों में 24.77 की एवरेज से 2750 रन बनाए हैं. डु प्लेसिस के नाम आईपीएल में फिलहाल 2696 रन दर्ज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: सीएसके के इन धुरंधरों को प्लेऑफ से पहले प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका, यहां देखें पूरी लिस्ट

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja):

इस लिस्ट में चौथा खास नाम स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का आता है. जडेजा ने आईपीएल में अबतक 194 मैच खेलते हुए 147 पारियों में 26.56 की एवरेज से 2338 रन बनाए हैं. जडेजा के बल्ले से अगर आज 48 रन निकलते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) को पीछे छोड़ देंगे. स्मिथ ने आईपीएल में 91 मैच खेलते हुए 89 पारियों में 28.39 की एवरेज से 2385 रन बनाए हैं.

बता दें हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेले जानें वाला आज का मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.