IPL 2021: सीएसके के इन धुरंधरों को प्लेऑफ से पहले प्लेइंग इलेवन में मिल सकता है मौका, यहां देखें पूरी लिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter/CSK)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL2021) के दूसरे चरण में घमासान जारी है. आईपीएल के दूसरे चरण जिस एक टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो है एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम. येलो आर्मी का प्रदर्शन पिछले साल कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन इस साल टीम ने अपनी पुराने अंदाज में ही प्रदर्शन करते हुए लीग चरण में अभी तक शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में आज सीएसके का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ हैं. IPL 2021, CSK vs SRH: सीएसके और हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

सीएसके के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. एमएस धोनी की सीएसके अंकतालिका में 16 अंक के साथ पहले स्‍थान पर है. सीएसके ने लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं वो अब अपने आखिरी कुछ मैचों में बाहर बैठे खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है.

प्लेऑफ से पहले इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका-

रॉबिन उथप्पा

सीएसके के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को एक भी मैच में मौका नहीं मिला हैं. अगर सीएसके आज के मैच में अपनी टीम में बदलाव करती है तो वो रॉबिन उथप्पा को मौका दे सकती हैं. आईपीएल के एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा को सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया है.

मिचेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज मिचेल सैंटनर के साथ सीएसके का अनुभव काफी अच्छा रहा है लेकिन मोइन अली के आने के बाद सैंटनर को मौका नहीं मिल पा रहा है. सैंटनर को इस सीजन में तो अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है. सैंटनर ने अब तक पिछले 2 सीजन में केवल 6 मैच ही खेले हैं. अब जब ऐसे में सीएसके आखिरी कुछ मैचों में सैंटनर को मौका दे सकती हैं.

कृष्णप्पा गौतम

सीएसके ज्यादातर अपनी प्लेइंग इलेवन नहीं बदलते हैं. सीएसके ने ऑक्शन में ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को 9.25 करोड़ की बड़ी रकम देखर ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बना दिया. हालांकि सीएसके ने उन्हें उन्हें अब तक एक भी मैच में मौका नहीं दिया हैं. अब आखिरी कुछ मैचों में सीएसके कृष्णप्पा को मौका देने के बारे में सोच सकती है. गौतम के पास बड़े हिट लगाने की क्षमता है और गेंदबाजी भी कर लेते हैं.