IPL 2021: आईपीएल के कुछ ऐसे झूठ जिन्हें आज तक लोग सच मानते हैं

आईपीएल (IPL) में समय समय पर कई छोटी-बड़ी सुर्खियां भी अर्जित की जिसमें कुछ बहुत अच्छी रही हैं तो कुछ यादों में हैरान करने वाली भी हुई. इस आईपीएल से कुछ विवाद भी जुड़े हैं. आईपीएल को लेकर कई तरह की झूठी धारणाएं भी बनी हुई हैं जिन्हें लोग आज भी सच मानकर चलते हैं.

IPL 2021: आईपीएल के कुछ ऐसे झूठ जिन्हें आज तक लोग सच मानते हैं
आईपीएल (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई और आज टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा लीग हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मनोरंजनआईपीएल में होता हैं. आईपीएल का हर एक मैच रोमांचक होता है. आईपीएल ने भी 14 साल के लंबे सफर के साथ नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई हैं और नेशनल टीम में अपनी जगह बनाई हैं.  IPL: आईपीएल में बतौर कप्तान इन 4 खिलाड़ियों ने लगाए हैं शतक, इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का रहा है बोलबाला

आईपीएल में समय समय पर कई छोटी-बड़ी सुर्खियां भी अर्जित की जिसमें कुछ बहुत अच्छी रही हैं तो कुछ यादों में हैरान करने वाली भी हुई. इस आईपीएल से कुछ विवाद भी जुड़े हैं. आईपीएल को लेकर कई तरह की झूठी धारणाएं भी बनी हुई हैं जिन्हें लोग आज भी सच मानकर चलते हैं.

एक नजर आईपीएल की कुछ बातें जिन्हें लोग सच मानते हैं

साल 2015 के सीजन में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल का बैन लगाया गया था. फैंस को ऐसा लगता हैं कि ये बैन मैच फिक्सिंग के चलते लगाया था, लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, दरअसल दोनों ही टीम के मुख्य अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन एवं राज कुंद्रा को स्पॉट फिक्सिंग के चलते बर्खास्त किया गया था. इसके साथ-साथ बीसीसीआई ने सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के खेलने पर भी 2 साल की पाबंदी लगा दी थी. बता दें कि मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग दोनों ही अलग एक्ट हैं.

कई क्रिकेट फैंस का यह भी मानना है कि डेक्कन चार्जर और सनराइजर्स हैदराबाद एक ही टीम है. हैदराबाद की ओर से ही डेक्कन चार्जर की शुरुआत हुई थी और यह टीम आईपीएल के शुरुआती 5 सीजन का हिस्सा थे और इतना ही नहीं 2009 के दौरान डेक्कन चार्जर आईपीएल खिताब जीतने में भी कामयाब हुई, लेकिन 2012 तक आते-आते यह फ्रेंचाइजी दिवालिया हो चुकी थी. जिसके बाद सन टीवी नेटवर्क ने इस टीम में रूचि दिखाई और इस फ्रेंचाइजी को खरीद लिया, इन्होंने 2013 में नए सिरे से सनराइजर्स हैदराबाद टीम बनायी थी, सनराइजर्स हैदराबाद ने डेक्कन के ज्यादातर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था, जिसके चलते लोगों को आज भी लगता है कि डेक्कन चार्जर और सनराईजर्स एक ही टीम हैं.

इस साल आईपीएल नीलामी में साउथ अफ्रीका के आल-राउंडर क्रिस मोरिस 16.25 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा.  कुछ लोग मानते हैं कि क्रिस मॉरिस आईपीएल में अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं. लेकिन आपको बता दें कि 2018 में आरसीबी ने विराट कोहली को 17 करोड़ देकर रिटेन किया था, इसिलए क्रिस मॉरिस की रकम को आईपीएल की सबसे महंगी नीलामी कहना ठीक नहीं होगा.


संबंधित खबरें

Rohit Sharma Retirement: ICC की पोस्टर ने दूर की रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की अटकलें, वनडे में 'हिटमैन' की कप्तानी का जलवा बरकरार

Anushka Sharma, Virat Kohli Ate Snakes? क्या शाकाहारी होने के बावजूद शोरबा में अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ने एनिवर्सरी डिनर में खाया 'सांप'? जानिए वायरल फेक न्यूज़ की सच्चाई

Who is Naeem Amin With Whom Virat Kohli Trained? कौन हैं नईम अमीन जिनके साथ विराट कोहली ने की ट्रेनिंग? जानें गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच के बारे में सबकुछ

Team India: वनडे क्रिकेट के इतिहास में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे तेज 10 हजार रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\