IPL 2021 RR vs PBKS: अगर संजू सैमसन ये गलती नहीं करते तो शायद राजस्थान मैच जीत जाता
बता दें कि अंतिम ओवर में राजस्थान को 13 रनों की जरुरत थी. गेंद अर्शदीप के हाथों में थी. पहली तीन गेंदों पर दो रन आए थे लेकिन चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ दिया. अंतिम दो गेंदों पर पांच रन चाहिए थे सैमसन ने लांग ऑफ पर शॉट खेला. क्रिस मौरिस एक रन के लिए दौड़कर सैमसन के पास पहुंच भी गए थे लेकिन सैमसन ने अंतिम गेंद खुद खेलने के लिए उन्हें लौटा दिया.
मुंबई: सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ. अंतिम गेंद तक सस्पेंस बना रहा कि मैच कौन जीतेगा. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आतिशी पारी खेली जिसके कारण मैच अंतिम गेंद तक पहुंचा. संजू सैमसन के करियर के तीसरे और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के पहले शतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर वाले रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स के हाथों चार रन से हार का सामना करना पड़ा. RR vs PBKS IPL 2021: काम न आया संजू सैमसन का शतक, पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से दी मात
बता दें कि अंतिम ओवर में राजस्थान को 13 रनों की जरुरत थी. गेंद अर्शदीप के हाथों में थी. पहली तीन गेंदों पर दो रन आए थे लेकिन चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ दिया. अंतिम दो गेंदों पर पांच रन चाहिए थे सैमसन ने लांग ऑफ पर शॉट खेला. क्रिस मौरिस (Chris Morris) एक रन के लिए दौड़कर सैमसन के पास पहुंच भी गए थे लेकिन सैमसन ने अंतिम गेंद खुद खेलने के लिए उन्हें लौटा दिया. अब जीत के लिए अंतिम गेंद पर छक्का चाहिए था लेकिन सैमसन के प्रयास पर हुड्डा ने बाउंड्री पर कैच पकड़ लिया.
संजू सैमसन का बेहतरीन शतक भी बेकार गया. सवाल ये उठता हैं कि संजू सैमसन ने पांचवीं गेंद पर एक रन क्यों नहीं लिया? शायद उनकी इसी गलती के कारण राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा. क्रिस मोरिस भी बड़े हिट लगाने में सक्षम हैं. क्रिस मोरिस ने कई मैचों में बड़े हिट लगाए है और टीम को जीत दिलाई हैं.
इससे पहले पंजाब किंग्स ने कप्तान लोकेश राहुल के 50 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 91 रन और दीपक हुड्डा (28 गेंद में 64 रन, छह छक्के, चार चौके) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 105 रन की बहुमूल्य साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 221 रन बनाए.
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के ओपनर बेन स्टोक्स बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गए. जोस बटलर भी सिर्फ 22 रन बनाए. संजू सैमसन ने प्रहार जारी रखे और 33 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा कर लिया. शिवम दुबे ने 23 रन का योगदान दिया लेकिन रियान पराग (25) ने सैमसन के साथ 22 गेंदों पर 52 रन जोड़कर राजस्थान की उम्मीदें कायम रखीं. संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, सात छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी और पंजाब ये रोमांचक मुकाबला 4 रनों जीत गया