चेन्नई: रविवार को आरसीबी (RCB) और केकेआर (KKR) के बीच मुकाबला होगा. ये मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा. दोनों के बीच एक हेल्थी मुकाबला हो सकता हैं. इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इतिहास रचने का मौका हैं. उनके पास कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होनेवाले मुकाबले में अच्छा मौका हैं. IPL 2021: विराट कोहली ने एबी डी विलियर्स के बांधे तारीफों के पुल, कहीं ये बातें
आज के मैच में विराट कोहली ने अगर 56 रन बना दिया तो, वो अपने आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे है. विराट कोहली आईपीएल में अपने 6000 रन से सिर्फ 56 रन दूर हैं. लेकिन, इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें 6 मैच का चक्रव्यूह तोड़ना होगा. अब सवाल ये उठता हैं कि ये 6 मैच का चक्रव्यूह क्या है? दरअसल, पिछले 6 मैचों से विराट कोहली ने आईपीएल में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है.
विराट कोहली का केकेआर के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं. आंकड़े और पिछले मैचों का इतिहास कहता है कि आज केकेआर के खिलाफ विराट ये रिकॉर्ड बना सकते हैं. बता करें तो 2018 से केकेआर के खिलाफ विराट कोहली का बैटिंग औसत 50 से ज्यादा का रहा है. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146 का रहा है. ये इकलौती टीम है, जिसके खिलाफ कोहली का औसत और स्ट्राइक रेट इतना ज्यादा है.
बता दें कि आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी हैं. विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी अपनी पूरी क्षमता नहीं दिखा पाई है लेकिन आरसीबी ने अपने दोनों मैच जीते हैं. मैक्सवेल ने मध्यक्रम में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. आज के मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी। विराट ने हमेशा केकेआर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया हैं. आरसीबी भी यही चाहेगी कि विराट जल्द से जल्द बढ़िया फॉर्म में आए ताकि आगे चलकर उनकी टीम को फायदा मिले.