IPL 2021, RCB vs DC, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आरसीबी और दिल्ली की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. इस पिच पर गेंदबाजों का ज्यादा दबदबा रहा है. बल्लेबाजों को इस मैदान पर मिडिल ओवरों में रन बनाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का अंतिम लीग मैच आरसीबी (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने पहले ही प्लेऑफ़ में अपनी जगह बना चुके हैं. दोनों टीमों की शाम साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में टक्कर होगी. अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स 20 अंकों के साथ सबसे ऊपर है. आरसीबी 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. अगर आरसीबी इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है तब वो सीएसके (CSK) को दूसरे नंबर से हटा सकती हैं. IPL 2021, MI vs SRH, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और हैदराबाद की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
बता दें कि इस महामुकाबले में आरसीबी की कमान जहां किंग कोहली के हाथों में है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
आरसीबी और दिल्ली के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 16 और दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं और एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं. पिछले पांच मैच की बात की जाए तो दिल्ली ने चार और बैंगलोर ने एक मैच जीता है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. इस पिच पर गेंदबाजों का ज्यादा दबदबा रहा है. बल्लेबाजों को इस मैदान पर मिडिल ओवरों में रन बनाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आईपीएल के दूसरे चरण में दुबई के इस मैदान में 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन और टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल के दूसरे चरण में अच्छी बल्लेबाजी की हैं. मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के ऊपर बहुत जिम्मेदारी हैं. ऋषभ पंत से टीम को काफी उम्मीदें हैं. वहीं, आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिपल पटेल, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.