IPL 2021, RCB vs DC: आरसीबी और दिल्ली के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

आरसीबी और दिल्ली के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 16 और दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं और एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं. पिछले पांच मैच की बात की जाए तो दिल्ली ने चार और बैंगलोर ने एक मैच जीता है.

आरसीबी और दिल्ली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: शुक्रवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 56वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैच खेले हैं. जिसमें 10 मुकाबले जीते है और 3 में हार का सामना करना पड़ा हैं. अंक तालिका में 20 अंकों के साथ दिल्ली टॉप पर हैं. वहीं, आरसीबी 13 मैचों में 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसने अब तक 8 मुकाबले जीते हैं और 5 गंवाए हैं. Chennai Super Kings vs Punjab Kings IPL 2021: इन 3 वजहों से हारी चेन्नई की टीम

आईपीएल 2021 में दिल्ली और आरसीबी एक दूसरे से भिड़ेंगे. इससे पहले दोनों की जब भारत में भिड़ंत हुई थी, तब आरसीबी ने रोमांचक मैच में दिल्ली को एक रन से धूल चटाई थी. दिल्ली ने उस मैच में 170/4 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आरसीबी ने आरसीबी ने 5 विकेट खोने के बाद आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी. आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर 

विराट कोहली

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में विराट कोहली के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होगी. कोहली ने सीएसके के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी की इसलिए इस मैच में विराट से काफी उम्मीदें हैं. विराट अगर टिक गए तो वे बल्लेबाजों का पसीना छुड़ा देते हैं. विराट को अश्विन से थोड़ा बचना होगा.

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल के दूसरे चरण में अच्छी बल्लेबाजी की हैं. मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के ऊपर बहुत जिम्मेदारी हैं. ऋषभ पंत से टीम को काफी उम्मीदें हैं. पंत ने आईपीएल में बड़ी पारियां खेली हैं. ऋषभ पंत का रिकॉर्ड सीएसके के खिलाड़ शानदार रहा हैं. ऐसे में सबकी निगाहें ऋषभ पंत पर टिकी होंगी.

हेड टू हेड

आरसीबी और दिल्ली के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैंगलोर ने 16 और दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं और एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं. पिछले पांच मैच की बात की जाए तो दिल्ली ने चार और बैंगलोर ने एक मैच जीता है.

कुल मैच: 27

आरसीबी जीता: 16

दिल्ली जीता: 10

नो रिजल्ट: 1

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिपल पटेल, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

Share Now

\