IPL 2021, RCB vs CSK: आरसीबी और सीएसके के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

आईपीएल 2021 की अंकतालिका में सीएसके 8 में से 6 मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर बनी हुई है. वहीं विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की टीम 8 में से 5 जीत के साथतीसरे स्‍थान पर है. सीएसके और आरसीबी के बीच आखिरी मुकाबला आईपीएल 2021 के पहले चरण में हुई थी. तब सीएसके ने आरसीबी को 69 रन से हराया था.

आरसीबी और सीएसके (photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज शारजाह (Sharjah) के मैदान में दो टीमों के बीच महामुकाबला होगा. ये मुकाबला एमएम धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल में जब सीएसके (CSK) और आरसीबी (RCB) के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. ये मैच शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा. IPL 2021: दुबई में मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने प्रैक्टिस के दौरान की साझा की फोटो

आईपीएल 2021 की अंकतालिका में सीएसके 8 में से 6 मैच जीतकर दूसरे स्‍थान पर बनी हुई है. वहीं विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की टीम 8 में से 5 जीत के साथतीसरे स्‍थान पर है. सीएसके और आरसीबी के बीच आखिरी मुकाबला आईपीएल 2021 के पहले चरण में हुई थी. तब सीएसके ने आरसीबी को 69 रन से हराया था.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर 

विराट कोहली

पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाकर विराट कोहली ने फॉर्म में आने का संकेत दे दिया हैं. विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होगी. कोहली ने सीएसके के खिलाफ कुछ खास नहीं किया हैं इसलिए इस मैच में विराट से काफी उम्मीदें हैं. विराट अगर टिक गए तो वे बल्लेबाजों का पसीना छुड़ा देते हैं. विराट को दीपक चहर से थोड़ा बचना होगा.

एबी डिविलियर्स

आरसीबी के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को रोकना बड़ा ही मुश्किल हैं. एबी डिविलियर्स का बल्ले चला तो अच्छे-अच्छों का पसीना छूट जाता हैं. एबी डिविलियर्स जबर्जस्त फॉर्म में है. सीएसके के खिलाफ आरसीबी यही चाहेगी कि एबी डिविलियर्स का बल्ले चले और आरसीबी मैच अपने नाम करें.

सुरेश रैना

सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का आरसीबी खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन रहा हैं. रैना ने आरसीबी के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाए हैं. ऐसे में एक बार फिर सुरेश रैना पर सबकी निगाहें टिकी होगी.

मोईन अली

आईपीएल के पहले चरण में सीएसके के ऑलराउंडर मोईन अली ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं. मोईन अली के टीम से जुड़ने से सीएसके को मजबूती मिली. आईपीएल के पहले चरण में मोईन अली ने 6 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 206 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंंने 5 विकेट भी चटकाए हैं.दूसरे चरण में मोईन अली पर सबकी निगाहें हैं.

हेड टू हेड

सीएसके और आरसीबी आईपीएल में अब तक कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान सीएसके ने कुल 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. सीएसके का पलड़ा भारी रहा है.

कुल मैच: 27

सीएसके जीता: 17

आरसीबी जीता: 9

बेनतीजा: 1 मैच

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्‍तान), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्‍त पडिक्‍कल, केएस भरत, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एबी डिविलियर्स, सचिन बेबी, काइल जेमिसन, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्‍मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\