IPL 2021 Qualifier 2, KKR vs DC: केकेआर के इस स्टार बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बड़ी बात
आरसीबी को हराने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि ये हमारे लिए बड़ी जीत हैं. जब हम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आ रहे थे, तो हमें क्वालीफाई करने और प्लेऑफ में पहुंचने का ज्यादा मौका नहीं मिला. लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया हैं वह जबरदस्त है और उम्मीद है कि हम अगले मैच में भी अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे.
मुंबई: पहले आईपीएल (IPL) खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को कल यानी बुधवार को दूसरे क्वॉलिफायर में केकेआर (KKR) का सामना करना होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले क्वॉलिफायर में फेल हो गई थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई वाली दिल्ली अगर केकेआर के खिलाफ मैच हार जाती है तो उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा. इस बीच केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IPL 2021 Qualifier 2, KKR vs DC: केकेआर के ये धुरंधर बन सकते है ऋषभ पंत के लिए सबसे बड़ा खतरा, यहां पढ़ें पूरी खबर
आरसीबी को हराने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि ये हमारे लिए बड़ी जीत हैं. जब हम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आ रहे थे, तो हमें क्वालीफाई करने और प्लेऑफ में पहुंचने का ज्यादा मौका नहीं मिला. लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया हैं वह जबरदस्त है और उम्मीद है कि हम अगले मैच में भी अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच को लेकर केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि दिल्ली एक संतुलित टीम है और हमें एक और मैच में जीत की उम्मीद है. शारजाह में केकेआर का यह तीसरा मैच था और हमें पता है कि इस पिच से क्या उम्मीद करनी चाहिए. हर कोई इस समय एडजस्ट कर रहा है कि पिच किस तरह खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हमें थोड़ा फायदा मिल सकता है.
सोमवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को चार विकेट से शिकस्त देते हुए क्वालीफायर मुकाबले में प्रवेश कर गई है. केकेआर ने आरसीबी द्वारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य को छह विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में प्राप्त कर लिया. सुनील नारायण ने गेंदबाजी में 4 विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में भी कुछ रन बनाते हुए प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब पर कब्जा जमाया.
बता दें कि दूसरा क्वालिफायर 13 अक्टूबर को दिल्ली और केकेआर के बीच खेला जाएगा. पहले क्वालिफायर (सीएसके) और दूसरे क्वालिफायर की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. आरसीबी की एलिमिनेटर मैच में हार कर बाहर हो गई हैं. ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली शानदार प्रदर्शन कर रही है. अंक तालिका में 20 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर हैं.