IPL 2021 Points Table Updated: SRH vs MI मैच के बाद यह रही आईपीएल 2021 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण का आगाज हो चूका है. इससे पहले इस सीजन का पहला चरण भारत में खेला गया था. आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला गया था.

आईपीएल पॉइंट्स टेबल (Photo Credits: File Photo)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के दूसरे चरण का आगाज हो चूका है. इससे पहले इस सीजन का पहला चरण भारत में खेला गया. आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया था. इस रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलौर की टीम ने मुंबई इंडियंस द्वारा दिए  गए 160  रनों के लक्ष्य को आठ विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के लीग मैचों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली चार टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं. जहां क्वालीफायर्स मैच में पहले नंबर की टीम का दुसरे नंबर की टीम के साथ मैच होता है. क्वालीफायर्स मैच में जितने वाली टीम सीधे फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर जाती है. वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में नंबर तीन और नंबर चार की जीती हुई टीम के साथ क्वालीफायर्स मैच में हारने वाली टीम को एक और मौका दिया जाता है. इस मुकाबले में जितने वाली टीम को फाइनल में खेलने का मौका प्राप्त होता है.

Rank Team P W L T NRR Pts
1 Delhi Capitals 14 10 4 0 +0.481 20
2 Chennai Super Kings 14 9 5 0 +0.455 18
3 Royal Challengers Bangalore 14 9 5 0 -0.140 18
4 Kolkata Knight Riders 14 7 7 0 +0.587 14
5 Mumbai Indians 14 7 7 0 +0.116 14
6 Punjab Kings 14 6 8 0 -0.001 12
7 Rajasthan Royals 14 5 9 0 -0.993 10
8 Sunrisers Hyderabad 14 3 11 0 -0.545 6

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Orange Cap Holder Batsman With Most Runs: यहां पढ़ें आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाडियों की सूचि

फाइनल मुकाबले में जितने वाली टीम को आईपीएल का खिताब प्राप्त होता है. इस दौरान पुरे सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज एवं पुरे सीजन में सर्वाधिक विकेट प्राप्त करने वाले गेंदबाज को क्रमशः ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) से नवाजा जाता है.

Share Now

\