IPL 2021: गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सिंतबर से आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले कराए जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी घोषणा की.आईपीएल का 14वां सीजन इस साल मई में कोरोना वायरस के कारण बीच में ही स्थगित किया गया था. आईपीएल के दूसरे चरण में 27 दिनों में कुल 31 मैच होंगे.
दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबु धाबी में आठ मुकाबले कराए जाएंगे. ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ अक्टूबर को होगा. यह भी पढ़े: IPL 2021: BCCI की घोषणा, आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से UAE में खेला जाएंगे, 15 अक्टूबर को होगा फाइनल
IPL 2021: Mumbai Indians to face off against Chennai Super Kings on September 19
Read @ANI Story | https://t.co/kdJxvVbPco#IPL2021 #MumbaiIndians #ChennaiSuperKings #Cricket pic.twitter.com/v3OoIr71WP
— ANI Digital (@ani_digital) July 25, 2021
ग्रुप चरण के बाद पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे. 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा.