IPL 2021, MI vs RR: मुंबई और राजस्थान के लिए करो या मरो का मैच, ये धुरंधर मचा सकते है कोहराम
आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस का दबदबा है. मुंबई इंडियंस और राजस्थान आईपीएल में अब तक कुल 26 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने कुल 13 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 12 मैचों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का आमना-सामना होगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच हैं. मुंबई और राजस्थान का मौजूदा सीजन में यह 13वां मैच है. राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों पांच मुकाबले जीते हैं. अंक तालिका में राजस्थान 10 अंक लेकर में छठे नंबर पर है. वहीं, मुंबई भी 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है. आज में हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. IPL 2021, DC vs CSK: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को तीन विकेट से दी शिकस्त
दोनों के पिछले पांच मैचों की बात करें तो आरआर का पड़ला भारी रहा है. राजस्थान ने 3 तीन और मुंबई ने 2 बार जीत का स्वाद चखा. बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले चरण में के मुकाबला में मुंबई ने 7 विकेट से बाजी मारी थी. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है. तेज गेंदबाजों के पूरे मैच में हावी रहने की संभावना है जबकि स्पिनर मिडिल ओवरों में घातक सबाति हो सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है, तो रोहित शर्मा को फॉर्म में लौटना पड़ेगा. पिछले मैच में रोहित शर्मा ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी पर अपनी पारी को बड़ी इनिंग में बदल नहीं पाए. इस मैच में सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर होगी.
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया हैं. इस युवा खिलाड़ी ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ शानदार शुरुआत की और 22 गेंदों में 31 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
हेड टू हेड
आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस का दबदबा है. मुंबई इंडियंस और राजस्थान आईपीएल में अब तक कुल 26 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने कुल 13 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 12 मैचों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है.
कुल मैच: 26
मुंबई इंडियंस जीता: 13
राजस्थान जीता: 12
संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान.