IPL 2021, KKR vs SRH, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और एसआरएच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का बल्ला अभी तक ज्यादा कमाल नहीं किया हैं. केन विलियमसन का अच्छे फॉर्म में आना बहुत जरुरी हैं. केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का इस सीजन में अभी तक बल्ला उतना धमाल नहीं मचाया है. आंद्रे रसेल का बल्ले चलता है तो अच्छे-अच्छे पसीना छोड़ देते है.
मुंबई: आज यानी रविवार को केकेआर (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 49वां मुकाबले खेला जाएगा. ये मैच शाम साढ़े बजे से दुबई (Dubai) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर का मौजूदा सीजन में यह 13वां और हैदराबाद का 12वां मुकाबला है. आंकड़ो में केकेआर का पलड़ा हैदराबाद पर भारी है. सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैचों में सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई हैं. IPL 2021, RCB vs PBKS: आरसीबी और पंजाब के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में केकेआर की कमान जहां इयोन मोर्गन के हाथों में है. वहीं पंजाब किंग्स की अगुवाई युवा केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
अंक तालिका में 10 अंकों के साथ केकेआर चौथे नंबर पर है. केकेआर के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका हैं. वहीं, हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बार हो चुकी है. केकेआर और हैदराबाद को अपने पिछले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का बल्ला अभी तक ज्यादा कमाल नहीं किया हैं. केन विलियमसन का अच्छे फॉर्म में आना बहुत जरुरी हैं. केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का इस सीजन में अभी तक बल्ला उतना धमाल नहीं मचाया है. आंद्रे रसेल का बल्ले चलता है तो अच्छे-अच्छे पसीना छोड़ देते है.
सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 20 बार मैच खेल चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को 13 मुकाबले में जीत मिली है. बता दें कि केकेआर और हैदराबाद अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती हैं. इस मुकाबले में केकेआर शाकिब अल हसन को मौका दे सकती हैं. दूसरी ओर, हैदराबाद प्रियम गर्ग की स्थान पर मनीष पांडे को टीम में शामिल कर सकती है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
केकेआर
इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट/शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग/मनीष पांडे, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.