IPL 2021 में RCB के लिए ये 3 तूफानी ओपनर खिलाड़ी हो सकते हैं फायदेमंद
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के नीलामी से पूर्व बीते बुधवार को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम से कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इस लिस्ट में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम पहले स्थान पर आता है. आरसीबी ने कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज किए हैं.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के नीलामी से पूर्व बीते बुधवार को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम से कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इस लिस्ट में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नाम पहले स्थान पर आता है. आरसीबी ने कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज किए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच समेत गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन और इसुरू उडाना का नाम शामिल है. एरोन फिंच को टीम से रिलीज किए जानें के बाद आरसीसीबी की टीम को एक आक्रामक ओपनर खिलाड़ी की दरकार है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अगले माह आयोजित होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन में इन तीन खिलाडियों पर बड़ी बोली लगा सकती है, जो इस प्रकार हैं-
जेसन रॉय (Jason Roy):
इंग्लैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट फैंस भली-भांति परिचित हैं. रॉय अगर शुरू के छह ओवर तक मैदान में रुक जाते हैं तो टीम का बड़ा स्कोर बनना तय है. ऐसे में आरसीबी की टीम आगामी नीलामी में रॉय को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगा सकती है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: लसिथ मलिंगा की जगह ये 3 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम में हो सकते हैं शामिल
जेसन रॉय ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 38 T20 मैच खेलते हुए 144.0 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम पांच अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में आठ मैच खेलते हुए आठ पारियों में 29.8 की एवरेज से 179 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 91 रन है.
एलेक्स हेल्स (Alex Hales):
इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे पूर्व सलामी बल्लेबाजी एलेक्स हेल्स का आता है. हेल्स ने अपनी टीम के लिए 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 21 इनिंग्स में 27.3 की एवरेज से 573 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 70 वनडे मैच खेलते हुए 67 इनिंग्स में 2419 और 60 T20 मैच खेलते हुए 60 इनिंग्स में 31.0 की एवरेज से 1644 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है. ऐसे में अगर हेल्स आरसीबी की टीम में शामिल होते हैं तो वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
डेविड मलान (Dawid Malan):
इंग्लैंड के 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी डेविड मलान ने T20 क्रिकेट के पिछले 10 मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा है. मलान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 19 T20 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 53.4 की एवरेज से 855 रन बनाए हैं.
डेविड मलान का T20 क्रिकेट में 149.5 का स्ट्राइक रेट है. ऐसे में अगर उन्हें आरसीबी की टीम के तरफ से शिरकत करने का मौका मिलता है तो वह अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.