IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ये 2 दिग्‍गज फिट होकर लौटे

दिल्‍ली को अब अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और उससे पहले ही कप्‍तान ऋषभ पंत को दोहरी खुशखबरी मिली है. दरअसल, पैर में चोट लगने के कारण इस सीजन का एक भी मुकाबला नहीं खेल सके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पूरी तरह फिट हो गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में धमाल मचा रही है. अब दिल्ली की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है क्योंकि उनके टीम में 2 दिग्गजों की वापसी हो गई है. टीम ने अभी तक खेले चार मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की जबकि सिर्फ एक मुकाबले में उसे मात मिली है.  IPL 2021, MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से रौंदा

दिल्‍ली को अब अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और उससे पहले ही कप्‍तान ऋषभ पंत को दोहरी खुशखबरी मिली है. दरअसल, पैर में चोट लगने के कारण इस सीजन का एक भी मुकाबला नहीं खेल सके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पूरी तरह फिट हो गए हैं और चयन के लिए उपलब्‍ध हैं. इशांत पिछले आईपीएल सीजन में भी सिर्फ एक मैच खेलकर चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. दूसरी बड़ी खुशखबरी पंत के लिए स्पिन विभाग से आई है.

आईपीएल 2021 की शुरूआत होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा था. इस टीम के बेहतरीन स्पिनर अक्षर पटेल कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह सेहतमंद हो चुके हैं. कोरोना से संक्रमित होने के चलते अक्षर टीम के अभी तक हुए किसी भी मैच में हिस्‍सा नहीं ले सके. हालांकि राहतभरी खबर टीम के लिए ये है कि अक्षर पूरी तरह फिट हो गए हैं और अब टीम के साथ जुड़ भी गए हैं.

गुरुवार की शाम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि अक्षर पटेल दिल्ली कैंप से जुड़ चुके हैं. बायो बबल में आकर वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अक्षर पटेल का टीम में जबरजस्त स्वागत किया गया. इस वीडियो में वो टीम के बाकी सदस्यों से हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षर ने इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और स्टीव स्मिथ से मुलाकात की. अक्षर पटेल और इशांत शर्मा के आने से टीम को काफी मजबूती मिली हैं. दिल्‍ली को अपना अगला मैच चेन्‍नई में 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.

Share Now

संबंधित खबरें

Which IPL Team Is Yuzvendra Chahal Playing? आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए खेलेंगे युजवेंद्र चहल! दिग्गज गेंदबाज के आंकड़े देख कहेंगे 'वाह'

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\