IPL 2021, Final CSK vs KKR: केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबले में MS Dhoni रच सकते है इतिहास, बतौर कप्तान बना देंगे नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अब तक 3 बार आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. इसके अलावा धोनी सीएसके को 2 बार चैंपियंस लीग टी20 और एक बार टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला चुके हैं. यानी धोनी कुल 6 बार टी20 लीग का खिताब जीत चुके हैं. दूसरी ओर केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) के फाइनल में सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. आईपीएल के पहले क्वालिफायर में सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराया. जबकि दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. सीएसके की नजर चौथे आईपीएल खिताब पर होगी. IPL 2021: धोनी के अलावा ये 3 खिलाड़ी लगा सकते है KKR की लंका, CSK को एक बार फिर बना सकते है चैंपियन
एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अब तक 3 बार आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. इसके अलावा धोनी सीएसके को 2 बार चैंपियंस लीग टी20 और एक बार टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला चुके हैं. कुल मिलाकर धोनी 6 बार टी20 लीग का खिताब जीत चुके हैं. दूसरी ओर केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
शुक्रवार को मैदान में उतरते ही एमएस धोनी एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लेंगे. ये मुकाबला धोनी का बतौर कप्तान टी20 का 300वां मैच होगा. दुनिया का कोई कप्तान अब तक ये कारनामा नहीं किया हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में 299 में से अब तक 176 मैच जीताए हैं. 118 मुकाबलों में धोनी को हार का सामना करना पड़ा है. 2 मुकाबले टाई रहे, जबकि 3 मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया. इस मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी (208) दूसरे नंबर पर हैं.
इसके अलावा एमएस धोनी के पास बतौर विकेटकीपर टी20 में सबसे अधिक शिकार करने का रिकॉर्ड भी है. धोनी ने अब तक 346 मैच में कुल 277 शिकार कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 193 कैच और 84 स्टंपिंग की हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल दूसरे नंबर पर हैं. अकमल ने 285 मैच में 272 शिकार कर चुके हैं. जिसमें 170 कैच और 102 स्टंपिंग शामिल है. दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कार्तिक के नाम 238 शिकार दर्ज हैं. आईपीएल के फाइनल में सीएसके 9वीं बार पहुंची है.