IPL 2021 CSK vs MI: सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना बना सकते है ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में शिखर धवन को छोड़ देंगे पीछे

दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 732 रन बनाए हैं. आईपीएल इतिहास में रन बनाने के मामले में सुरेश रैना तीसरे नंबर पर हैं. रैना आज इस लीग में 5500 रनों का आंकड़ा पार सकते हैं. ऐसा करने में अब तक सिर्फ विराट कोहली और शिखर धवन ही सफल रहे हैं.

सुरेश रैना (Photo Credits: File Image)

मुंबई: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है. दूसरे चरण का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. IPL 2021 RCB vs KKR: पहले चरण की लय बरकरार रखने उतरेगा आरसीबी, नये सिरे से शुरुआत करेगा केकेआर

दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 732 रन बनाए हैं. आईपीएल इतिहास में रन बनाने के मामले में सुरेश रैना तीसरे नंबर पर हैं. रैना आज इस लीग में 5500 रनों का आंकड़ा पार सकते हैं. ऐसा करने में अब तक सिर्फ विराट कोहली और शिखर धवन ही सफल रहे हैं.  इस दौरान रैना ने 331 टी20 मैच में 324 छक्के जमाए हैं.

सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने 200 आईपीएल मैचों में एक शतक और 39 अर्धशतक की बदौलत 5491 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. कोहली ने 6076 रन बनाए हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 5577 रन बनाए हैं. सुरेश रैना के पास धवन को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है.

सीएसके के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. सीएसके शानदार फॉर्म में चल रही हैं. सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच हमेशा हाईवोल्टेज मुकाबला होता हैं. मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 20 और सीएसके ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम आमने सामने होगी. रोहित शर्मा की नजर लगातार तीसरा और ओवरऑल छठा खिताब जीतने पर है, जबकि चेन्‍नई भी एक बार फिर चैंपियन बनने पर जोर देगा. आईपीएल 14 के पहले चरण में मुंबई की टीम 7 मैच में से 4 में जीत हासिल कर सकी और अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह

सीएसके- ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोईन अली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, सैम करेन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर.

Share Now

\