IPL 2021 CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के पास रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका
ऋषभ पंत (Photo Credits: ANI/File)

मुंबई: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में बतौर कप्तान खेलेंगे. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान सौंपी गई है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह कमान संभालेंगे. इसी के साथ ऋषभ पंत आईपीएल (IPL) इतिहास के 5वें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. ऋषभ पंत बतौर आईपीएल कप्तान अपना पहला मैच शनिवार को सीएसके (CSK) के खिलाफ वानखेड़े में खेलेंगे। आज ऋषभ पंत के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका हैं. IPL 2021: ऋषभ पंत बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर

इंग्लैंड (England) के खिलाफ चोटिल हुए श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया। इसी के साथ पंत IPL इतिहास के 5वें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. ऋषभ पंत को 23 साल 6 महीने की उम्र में दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई है. इससे पहले श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की टीम की कमान 23 साल, 4 महीने की उम्र में संभाली थी. वो IPL इतिहास के चौथे सबसे युवा कप्तान हैं.

बता दें कि ऋषभ पंत सबसे युवा कप्तानों की फेहरिस्त में 5वें नंबर पर हैं. उनके पास मौका है सबसे कम उम्र में आईपीएल का खिताफ  जीतने वाले रोहित शर्मा के कप्तानी रिकॉर्ड को तोड़ने का. रोहित शर्मा ने 26 साल और 27 दिन की उम्र में पहली बार अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल चैंपियन बनाया था. अगर ऋषभ पंत इस बार आईपीएल का खिताफ दिल्ली कैपिटल्स को जीता देंगे तो वो रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड तोड़े देंगे.

सुरेश रैना 23 साल और 3 महीने में कप्तान बने थे. वो कप्तान बनने वाले IPL के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. स्टीव स्मिथ ने 22 साल और 11 महीने में कप्तानी की बागडोर संभाली थी. वो सबसे युवा कप्तान की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. IPL इतिहास के सबसे युवा कप्तान का टैग विराट कोहली के नाम जुड़ा है. विराट 22 साल और 6 महीने में कप्तान बने थे.

सबसे युवा कप्तानी की बात करें तो सुरेश रैना 23 साल और 3 महीने में कप्तान बने थे. सुरेश रैना सबसे युवा कप्तान बनने वाले आईपीएल के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. स्टीव स्मिथ ने 22 साल और 11 महीने में कप्तानी की बागडोर संभाली थी. स्मिथ सबसे युवा कप्तान की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तान का टैग विराट कोहली के नाम जुड़ा है. विराट 22 साल और 6 महीने में कप्तान बने थे.