IPL 2021 CSK vs DC: जीत के बाद शिखर धवन ने की पृथ्वी शॉ के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ, कहा- 'बेटे शेर हो तुम'

दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात विकेट से हराया. जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर और ड्रेसिंग रूम दोनों जगह जमकर जश्न मनाया. इस दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मिलकर ठुमके भी लगाए और जमकर मस्ती किए.

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: शनिवार को खेले गए आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) दोनों मिलकर सीएसके  (CSK) के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. शिखर धवन के 85 रनों के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 38 गेंदों पर 72 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट लिए सिर्फ 81 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी की. IPL 2021 CSK vs DC: शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा- हम प्लान के तहत खेले, उनके साथ बैटिंग कर के अच्छा लगा

दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया. जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर और ड्रेसिंग रूम दोनों जगह जमकर जश्न मनाया. इस दौरान धवन और शॉ ने मिलकर ठुमके भी लगाए और जमकर मस्ती किए.

शिखर धवन ने मैच खत्म होने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शिखर धवन और  पृथ्वी शॉ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके वीडियो के बैकग्राउंड में 'बेटे, तूने मौज कर दी' गाना बज रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में धवन ने लिखा, 'बेटा शेर हो तुम, मौज कर दी.' वीडियो में शिखर धवन पहले पृथ्वी शॉ की गाल खींचते हुए नजर आ रहे हैं और फिर उन्हें गोद में उठाने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

 

शिखर धवन ने मैच के बाद कहा, 'मैं वास्तव में अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था. जिस तरह से मैं गेंद को हिट कर रहा था, उसमें मुझे काफी मजा आया.  पृथ्वी शॉ ने भी आज शानदार बल्लेबाजी की. हमें मैच में एक अच्छी शुरुआत की दरकार थी क्योंकि सामने एक बड़ा लक्ष्य था. मैं शरीर के करीब वाली गेंद ज्यादा खेल रहा था. पृथ्वी को खेलते देखना अच्छा लगा क्योंकि पिछला आईपीएल उनके लिए खास नहीं रहा था.'

Share Now

\