IPL 2021: प्लेऑफ से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर
सैम करन के भाई टॉम करन को अब इंग्लिश टीम का हिस्सा बनाया गया है। रीस टॉपली को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि सैम करन अगले कुछ दिनों में वापस यूके के लिए उड़ान भरेंगे और इस सप्ताह के अंत में ईसीबी की मेडिकल टीम आगे के स्कैन करने के बाद पूरी समीक्षा करेगी.
मुंबई: आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर ली है. लेकिन प्लेऑफ से सीएसके को बड़ा झटका लगा हैं. सीएसके के दिग्गज आलराउंडर सैम करन (Sam Curran) आईपीएल के बाकी के बचे हुए मैचों से बाहर गए हैं. पीठ के निचले हिस्से में चोट की वजह से सैम करन बाहर हुए हैं. सैम करन के बाहर होने से सीएसके के साथ-साथ इंग्लैंड को भी एक बड़ा झटका है. सैम करन अब वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे. IPL 2021, MI vs RR: मुंबई और राजस्थान के लिए करो या मरो का मैच, ये धुरंधर मचा सकते है कोहराम
सैम करन के भाई टॉम करन को अब इंग्लिश टीम का हिस्सा बनाया गया है। रीस टॉपली को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. बता दें कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि सैम करन अगले कुछ दिनों में वापस यूके के लिए उड़ान भरेंगे और इस सप्ताह के अंत में ईसीबी की मेडिकल टीम आगे के स्कैन करने के बाद पूरी समीक्षा करेगी.
सैम करन ने पिछले शनिवार को अबू धाबी में राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी. बाद के स्कैन ने उनकी चोट का खुलासा किया और उन्हें 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। इस साल आईपीएल में सैम करन ने 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान करन ने नौ विकेट चटकाए और चार पारियों में 56 रन बनाए हैं.
सोमवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी 10वीं सफलता प्राप्त कर ली है. 18 अंक के साथ सीएसके ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं. सीएसके अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 7 अक्टूबर को खेलेगी.