IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए इस बार देश में ऑक्शन आगामी 18 फरवरी को चेन्नई (Chennai) में आयोजित किया जा रहा है. इस मिनी ऑक्शन में देश और विदेश के कई युवा एवं अनुभवी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं खबरों की माने तो आईपीएल 2021 (IPL 2021) में ऑस्ट्रेलियाई अनुभवी खिलाड़ी मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) भी हिस्सा ले सकते हैं. लैबुशेन ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट बिग बैश लीग (Big Bash League) में उम्दा प्रदर्शन की है. उन्होंने इस सीजन ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) की तरफ से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए छह पारियों में कुल 176 रन बनाए. इसके अलवा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.
मार्नस लैबुशेन ने बिग बैश लीग के दौरान एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मैं आईपीएल में अपना नाम रजिस्टर करने के लिए सोंच रहा हूं. मैं पहले भी कह चूका हूं कि आईपीएल एक जबरदस्त टूर्नामेंट है. व्यक्तिगत तौर पर मैं आईपीएल खेलना चाहता हूं, लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: रिलीज किए गए इन 3 बड़े खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती हैं उनकी टीम
बता करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 31 पारियों में 60.8 की एवरेज से 1885 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 10 अर्द्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 215 रन है.
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 12 पारियों में 39.4 की एवरेज से 473 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक और तीन अर्द्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस स्टार खिलाड़ी के लिए इस बार Delhi Capitals की टीम झोंक सकती है अपनी पूरी ताकत
वहीं बात करें उनके नाम गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 18 मैच की 26 पारियों में 12 सफलता प्राप्त की है. वहीं वनडे में उन्होंने 13 मैच की तीन पारियों में गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.