IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण से पहले सुरेश रैना ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, लगाए लंबे छक्के

सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. सीएसके उन टीमों की लिस्ट में शामिल है जो सबसे पहले यूएई पहुंची है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.

सुरेश रैना (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 15 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जमकर प्रैक्टिस की और मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए.  IPL 2021: आईपीएल के पिछले सीजन में इन बल्लेबाजों ने मचाया था सबसे ज्यादा कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के स्‍टार ऑलराउंडर सुरेश रैना ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें रैना अभ्यास करने नजर आए. इस दौरान रैना ने एक ऐसा छक्‍का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेट सेशन में बल्‍ले से रैना ने गेंद को स्‍टेडियम की छत पर पहुंचा दिया.  रैना ने वीडियो को कैप्‍शन देते हुए कहा कि एक दम धुएंदार.

सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. सीएसके उन टीमों की लिस्ट में शामिल है जो सबसे पहले यूएई पहुंची है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.

सीएसके का दूसरा मैच 24 सितंबर को आरसीबी के साथ हैं. तीसरा मुकाबला अबू धाबी में 26 सितंबर को केकेआर के साथ हैं. सीएसके अपना चौथा मैच 30 सितंबर को एसआरएच के साथ खेलेगी. पांचवा मुकाबला 2 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी. छठा मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 4 अक्टूबर को खेलेगी. सीएसके अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 7 अक्टूबर को दुबई में खेलेगी.

सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. धोनी की निगाहें इस बार ट्रॉफी पर होगी. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\