IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण से पहले सुरेश रैना ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, लगाए लंबे छक्के
सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. सीएसके उन टीमों की लिस्ट में शामिल है जो सबसे पहले यूएई पहुंची है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 15 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जमकर प्रैक्टिस की और मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए. IPL 2021: आईपीएल के पिछले सीजन में इन बल्लेबाजों ने मचाया था सबसे ज्यादा कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें रैना अभ्यास करने नजर आए. इस दौरान रैना ने एक ऐसा छक्का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेट सेशन में बल्ले से रैना ने गेंद को स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया. रैना ने वीडियो को कैप्शन देते हुए कहा कि एक दम धुएंदार.
सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. सीएसके उन टीमों की लिस्ट में शामिल है जो सबसे पहले यूएई पहुंची है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.
सीएसके का दूसरा मैच 24 सितंबर को आरसीबी के साथ हैं. तीसरा मुकाबला अबू धाबी में 26 सितंबर को केकेआर के साथ हैं. सीएसके अपना चौथा मैच 30 सितंबर को एसआरएच के साथ खेलेगी. पांचवा मुकाबला 2 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी. छठा मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 4 अक्टूबर को खेलेगी. सीएसके अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 7 अक्टूबर को दुबई में खेलेगी.
सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. धोनी की निगाहें इस बार ट्रॉफी पर होगी. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है.