IPL 2021 Auction: इन 3 टीमों के बीच Kyle Jamieson के लिए होने वाली है जबर्दस्त भिडंत
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होने वाली है. नीलामी प्रक्रिया से पहले सभी फ्रेंचाइजी की नजरें कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं. इसमें एक नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के उभरते स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी काइल जैमीसन की है.
नई दिल्ली, 16 फरवरी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई (Chennai) में आयोजित होने वाली है. नीलामी प्रक्रिया से पहले सभी फ्रेंचाइजी की नजरें कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं. इसमें एक नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के उभरते स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) की है. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कौन सी तीन टीमें उनपर बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपन टीम में शामिल कर सकती हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore):
इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम का आता है. टीम को अच्छे तेज गेंदबाज की सख्त जरूरत है. अगर आरसीबी की टीम जैमीसन को टीम में शामिल करने में कामयाब होती है तो वह बैंगलौर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आरसीबी की टीम जैमीसन को अपने खेमे में शामिल करने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर सकती है.
यह भी पढ़ें- IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया धमाल, लेकिन आईपीएल में आने के बाद हुए फ्लॉप
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):
मुंबई इंडियंस की टीम को श्रीलंकाई स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के टीम से जानें के बाद से एक उम्दा तेज गेंदबाज की तलाश है जो उनकी कमी को पूरा कर सके. ऐसे में मुंबई की टीम इस होनहार तेज गेंदबाज पर बड़ा दाव लगा सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings):
इस लिस्ट में तीसरा एवं आखिरी बड़ा नाम महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का आता है. टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी पिछले साल धोनी को खुब खली थी. ऐसे में चेन्नई की टीम जैमीसन को अपने खेमे में शामिल कर इस कमी को दूर करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल 2021 में नए अवतार में नजर आएगी KXIP, जानिए किस नाम से मैदान में उतरेंगे पंजाब के शेर
बात करें काइल जैमीसन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए छह टेस्ट मैच खेलते हुए 12 पारियों में 13.3 की एवरेज से 36 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम चार बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने दो वनडे मैच खेलते हुए दो पारियों में तीन और चार T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए चार पारियों में तीन विकेट चटकाए हैं.