मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का सीजन आ गया. क्रिकेट के दीवानें आईपीएल (IPL) का बेसब्री से इंतजार करते है. 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 की शुरुआत हो रही है और पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Banglore) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. आईपीएल चौके और छक्कों का खेल कहा जाता है. इस लीग में खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के चक्कर में कई बार ऐसी आतिशी पारी खेल जाते हैं, जो इतिहास बन जाती है.
आईपीएल में भी कुछ खिलाड़ियों ने ऐसी ही पारियां खेली हैं. जिनमें से एक है आईपीएल में बनाया गया सबसे तेज शतक. यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए महज 30 गेदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था, जो कि एक रिकॉर्ड बन गया है. गेल ने यह शतक पुणे वॉरियर्स के खिलाफ लगाया था. उन्होंने धुआंधार 175 रनों की शानदार पारी खेली थी.जो कि एक रिकॉर्ड बन गया है.
आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. ऐसे पांच दिग्गज बल्लेबाज हैं जो आईपीएल 2020 में क्रिस गेल के आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jose Butler) का आईपीएल में शानदार रहा है, उन्होंने आईपीएल में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. बटलर ने अभी तक आईपीएल के केवल 4 सीजन ही खेले हैं और उनमें उन्होंने 45 मैचों में 150.81 के स्ट्राइक रेट से 1386 रन बनाए हैं. बटलर भी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा हैं. राहुल काफी तेज खेलते हैं. आईपीएल करियर में 67 मैचों में 138 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1977 रन बना चुके हैं और यह कहा जा सकता है कि वह अपनी ही टीम के खिलाड़ी यानी गेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
साल 2012 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Grenn Maxwell) ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 69 मैचें में 161.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 1397 रन बनाए हैं. आईपीएल में अभी तक उन्होंने कुछ खास नहीं किया है. मैक्सवेल के अंदर इतनी क्षमता है की वह एक बड़ी पारी भी खेल सकते हैं, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि मैक्सवेल आईपीएल 2020 में क्रिस गेल के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं.
आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल (Andre Russel) के बैटिंग के लोग दीवानें है. केकेआर की तरफ से खेलने वाले रसेल आईपीएल के हर सीजन में बढ़िया प्रदर्शन रहा है. पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 204 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 510 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. रसेल के इस शानदार प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह क्रिस गेल के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंदर वो बात है जो हर किसी में नहीं होती। अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रोहित शर्मा का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 188 मैचों में 130.82 की स्ट्राइक रेट से कुल 4898 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहित शर्मा आसानी से क्रिस गेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को आगामी सीजन में तोड़ सकते हैं