IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के 3 सदस्य कोरोना के दूसरे टेस्ट में निगेटिव पाए गए- रिपोर्ट

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने उनके मामले को ‘गलत पॉजिटिव’ घोषित किया है. साथ ही दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान के कुछ मैदानकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इस मैदान पर मंगलवार को मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होना है.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter/CSK)

मुंबई: केकेआर (KKR) के 2 खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और संदीप वारियर (Sandeep Warrier) कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाने के बाद आज शाम का मैच स्थगित कर दिया गया है. आज केकेआर और आरसीबी (RCB) का मैच था. इस बीच खबर आई थी कि सीएसके (CSK) के भी 3 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए है. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच एल बालाजी और निचले स्तर के स्टाफ सदस्य को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. लेकिन सोमवार इनका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट नेगेटिव आया है. IPL 2021 KKR vs RCB: केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित, ये 3 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने उनके मामले को ‘गलत पॉजिटिव’ घोषित किया है. साथ ही दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान के कुछ मैदानकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. इस मैदान पर मंगलवार को मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होना है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि इनमें कोई भी मैदानकर्मी वह नहीं है जिसे मैदान पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

लेग स्पिनर चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर को पृक्वारंटाइन में रखा गया है और फिलहाल दल के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव है. ये दोनों 30 खिलाड़ी 30 साल के हैं. इन दोनों में से संदीप वारियर को मौजूदा सत्र में अब तक केकेआर के सात मैचों में से एक में भी खेलने का मौका नहीं मिला है. बीसीसीआई सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अब दिल्ली के खिलाड़ियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा और वरुण चक्रवर्ती तथा संदीप वारियर के संपर्क में आने वाले प्रत्येक खिलाड़ी की ऐप के जरिए पहचान की जाएगी.’'

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत में पहले भी कुछ खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें अक्षर पटेल और देवदत्त पड्डिकल जैसे खिलाड़ी शामिल थे. टूर्नामेंट के बीच में किसी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला सामने आया है. भारत में रोजाना कोरोना संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की रोजाना मौत हो रही है.

Share Now

\