SRH vs CSK IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 29वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह आठवां मैच है
दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai SuperKings) ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 29वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों का यह आठवां मैच है. डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है. उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है.
इसी तरह, महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली सुपर किंग्स टीम ने दो मैच जीते हैं जबकि पांच में उसे हार मिली है. उसके खाते में चार अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. धोनी की टीम इस साल टॉस जीतने के बाद पहली बार बल्लेबाजी कर रही है. यह भी पढ़े:CSK vs SRH, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के सामने सनराइजर्स हैदरबाद द के गेंदबाजों की चुनौती, आज होगा मुकाबला
टीमें :
सुपर किंग्स : शेन वॉटसन, फाफ दू प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वायन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दूल ठाकुर और कर्ण शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, जेम्स नीशम, राशिद खान, टीय नटराजन, खलील अहमद, संदीप शर्मा.