IPL 2020 Update: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड टूर्नामेंट को Closed Doors (स्टेडियम में बिना दर्शकों के) आयोजित करने की संभावना तलाश रही है. उन्होंने आगे कहा किफैंस, स्टेक होल्डर, प्रसारकों, प्रायोजकों को टूर्नामेंट का इंतजार है. बता दें कि कोरोनोवायरस का असर स्पोर्ट्स पर भी पड़ा है और कई बड़े टूर्नामेंट रद्द करने पड़े है. इसमें IPL 2020 भी शामिल है, जो मार्च 2020 में शुरू होने वाला था और फिर अप्रैल तक पुनर्निर्धारित हो गया था. लेकिन COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या और देश में लागू हुए लॉकडाउन के चलते ये टूर्नामेंट अप्रैल में भी खेला नही गया. टूर्नामेंट अक्टूबर में शुरू होने की बात भी कही गई थी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं किया गया तो 4000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.
आपको बता दें कि सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पैट कमिंस, जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर जैसे क्रिकेटर भी आईपीएल खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं. कुछ दिनों पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर ने कहा था कि वह आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए भारत की यात्रा करने के इच्छुक हैं और टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं. बहरहाल, BCCI प्रमुख ने कहा कि वे मैच बिना फैन्स के बंद स्टेडियम में खेलने की संभावना को तलाश रहे हैं.
BCCI is working on all possible options to ensure that we're able to stage IPL this yr, even if it means playing in empty stadiums. Fans, franchisees, players, broadcasters, sponsors & all stakeholders are looking forward to possibility of IPL being hosted this yr: BCCI President pic.twitter.com/qiNugrso4z
— ANI (@ANI) June 11, 2020
बता दें कि IPL मार्च-अप्रैल-मई के बीच आयोजित किया जाता है. क्रिकेट प्रशंसकों को भी इसका इंतज़ार रहता है. इस टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच रोमांचक होते हैं. इस टूर्नामेंट से क्रिकेट के आलावा भी कई लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं.